गोल्ड जितने के बाद निखत ने कहा यह एक सपना था जो पूरा हुआ
वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर और हाल ही कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतकर देश को गौरवान्वित करने वाली निखत जरीन ने अपने एक सपने का जिक्र किया है जो अभी-अभी पूरा हुआ है। दरअसल निखत जरीन ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी दो तस्वीरें शेयर की है। यह तस्वीर भारतीय खेल प्राधिकर (SAI) सेंटर की है। निखत ने कैप्शन में लिखा है कि सपना जो पूरा हुआ। मैंने जब बॉक्सिंग की शुरुआत की थी तो मैं SAI कें सेंटर पर बड़े-बड़े बॉक्सरों की फोटो देखती थी। मेरा सपना था कि इन ग्रेट बॉक्सरों के बीच एक दिन मेरी भी तस्वीर हो और अब जब मैं इसे आखिरकार देख रही हूं तो मुझे बेहद खुशी और गौरव हो रहा है।
आपको बता दें कि बर्मिंघम में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में निखत ने पहली बार भाग लिया और गोल्ड मेडल जीतकर पूरे देश का गौरवान्वित किया। उन्होंने उत्तरी आयरलैंड की कार्ले मैकनाउल को 5-0 से हराकर अपना पहला कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडल जीता था।
इससे पहले उन्होंने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर देश का मान बढ़ाया था। 52 किलोग्राम भारवर्ग में निखत ने थाइलैंड की बॉक्सर जिटपोंग जुटामस को एकतरफा तरीके से 5-0 से हराकर गोल्ड मेडल जीता था। वह ऐसा करने वाली 5वीं बॉक्सर बनी थी। सबसे ज्यादा वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने का रिकॉर्ड भारत के मेरीकॉम के नाम है जिन्होंने 6 बार गोल्ड मेडल जीतकर रिकॉर्ड बनाया है।