‘उम्र 52 लेकिन हरकत 13 साल जैसी…’,ट्वीट लिमिट हुआ तो Elon Musk पर भड़के यूजर्स
नई दिल्ली। ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने फैसला लिया है कि अब वेरिफाइड अकाउंट्स,अनवेरिफाइड अकाउंट्स और नए यूजर्स के लिए ट्विटर पोस्ट लिमिटेड होंगे। मस्क के नए फैसले से सोशल मीडिया पर मीम्स की बरसात होने लगी है।
सोशल मीडिया पर लोग कहते हुए दिख रहे हैं कि वो अब ट्विटर का इस्तेमाल बंद कर देंगे, तो वहीं कुछ लोग मस्क के मीम्स बना-बनाकर लगातार उनपर कमेंट्स करते हुए नजर आ रहे हैं।
‘उम्र 52 लेकिन हरकत 13 साल जैसी…’
सोशल मीडिया पर कई लोग मस्क की हरकत को 13 साल के बच्चे जैसी बता रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग उन्हें दिवालिया करार देने लगे हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘ट्विटर का क्या मतलब रह गया है अगर हम ट्वीट देख ही नहीं पाएं। माफ करो लेकिन मैं टेस्ला को एक पैसा नहीं देने वाली हूं।’
एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘एलन मस्क 52 साल के हैं, लेकिन उनकी हरकतें 13 साल के बच्चे जैसी है। कोई पुराने मालिक से कहो कि वो ट्विटर को वापस खरीद ले।’
वहीं,एक अन्य ने लिखा- ‘एलन मस्क के पास पैसे खत्म हो गए हैं। कोई बिल पे करो ताकि एलन मस्क हमें फिर से पहले की तरह ट्विटर इस्तेमाल करने दे।’
अब ट्विटर यूजर्स के लिए लिमिटेड होंगे पोस्ट
टेस्ला के मालिक मस्क ने 1 जुलाई 2023 को एक ट्वीट किया, इसमें उन्होंने लिखा- ‘डेटा स्क्रैपिंग और सिस्टम हेरफेर के चरम स्तरों पर ध्यान देने के लिए हमने नीचे दिए गए कुछ अस्थायी लिमिट लागू किए हैं।
वेरिफाइड अकाउंट प्रति दिन 6000 पोस्ट पढ़ सकेंगे
अनवेरिफाइड अकाउंट प्रति दिन 600 पोस्ट तक पढ़ सकेंगे
नए ट्विटर यूजर्स हर रोज 300 पोस्ट तक पढ़ सकेंगे