कांग्रेस के रास्ते पर चल रही BJP, ED-CBI की कार्रवाई पर बोले अखिलेश यादव
अहमदाबाद | सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर आज जमकर निशाना साधा। अखिलेश ने कहा कि महात्मा गांधी के देश में बुलडोजर ने अहिंसा का मार्ग अख्तियार कर लिया है। विपक्षी नेताओं पर ईडी और सीबीआई की छापेमारी पर तंज कसते हुए सपा नेता ने कहा कि छापेमारी की परंपरा कांग्रेस ने शुरू की थी, लेकिन अब भाजपा उसी रास्ते पर चल रही है।
सरकार के दबाव में काम कर रही एजेंसियां
सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा कि सभी स्वतंत्र एजेंसिया अब केंद्र सरकार के दबाव में काम कर रही हैं। अखिलेश ने कहा कि सीबीआई, ईडी और आईटी सरकार के इशारे पर काम करती हैं और विपक्ष के नेताओं को परेशान कर रही हैं।
ED की बताई नई फुल फॉर्म
अखिलेश यादव ने आगे ईडी की नई फुल फॉर्म भी बताई। अखिलेश ने कहा कि ईडी का अब मतलब एग्जामिनेशन इन डेमोक्रेसी हो गया है और आपको इस परीक्षा से गुजरना ही होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा कांग्रेस के रास्ते पर चल रही है और उसके पास कोई नया काम करने को नहीं बचा है।