रणबीर के घर में है पार्टी,पति की एक्स गर्लफ्रेंड्स को बुलाएंगी आलिया

रणबीर के घर में है पार्टी,पति की एक्स गर्लफ्रेंड्स को बुलाएंगी आलिया
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। बॉलीवुड के पॉपुलर कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने 14 अप्रैल को शादी कर ली है। दोनों ने परिवार वाले और करीबी दोस्तों के बीच रणबीर के घर वास्तु में शादी की। दोनों की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। शादी क्योंकि दोनों ने सिर्फ परिवार वालों के बीच की तो ऐसी खबर है कि दोनों अपने इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए गेट टुगेदर करेंगे। पहले कहा जा रहा था कि दोनों रिसेप्शन पार्टी देंगे, लेकिन अब खबर आ रही है कि कोई रिसेप्शन नहीं होगा बल्कि दोनों अपने दोस्तों के लिए गेट टुगेदर रखेंगे।

इस पार्टी के लिए दोनों के इंडस्ट्री के दोस्त आएंगे। आलिया, पार्टी को होस्ट करने वाले हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस पार्टी में रणबीर की एक्स गर्लफ्रेंड्स यानी कि कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण भी आएंगी। बता दें कि भले ही दीपिका और कैटरीना,रणबीर की एक्स हैं लेकिन उनके बीच अच्छा बॉन्ड है। यहां तक की आलिया के साथ भी दोनों का अच्छा बॉन्ड है। कई बार अवॉर्ड फंक्शन्स में सभी को साथ में देखा गया। इतना ही नहीं रणबीर, आलिया ने तो दीपिका और रणवीर सिंह के साथ ट्रिप भी एंजॉय किया।

घर में लिए फेरे
आलिया ने रणबीर के साथ शादी की फोटोज शेयर की जिसके साथ ही उन्होंने लिखा, आज अपने परिवार और दोस्तों के बीच हमने अपने घर के फेवरेट स्पॉट, बालकनी में शादी की जहां हमने अपने रिलेशनशिप के 5 साल बिताए हैं। हमने इतने सारी यादों के साथ शादी की है और आगे कई यादें बनाने के लिए मैं एक्साइटेड हूं जिसमें प्यार,हंसी और एक कम्फर्टेबल साइलेंस हो। थैंक्यू हमें इतना प्यार देने के लिए और हमारे इस खास दिन को और खास बनाने के लिए।

इसे भी पढ़े   हैचबैक छोड़ SUV पर टूट रहे Indians;4 साल में दोगुना हुआ मार्केट शेयर

मेहंदी की फोटोज भी की शेयर
आलिया ने आज मेहंदी की फोटोज भी शेयर की हैं जिसमें साफ दिख रहा है कि दोनों ने इस सेरेमनी के दौरान खूब मस्ती की है। रणबीर और आलिया ने पिंक कलर का आउटफिट पहना है और दोनों साथ में परफेक्ट लग रहे थे। आलिया ने जहां रणबीर का नाम मेहंदी से अपने हाथों में लिखवाया है।

वहीं रणबीर ने भी आलिया का नाम अपने हाथों में लिखवाया है। इसके साथ ही रणबीर ने आलिया की गर्ल गैंग के साथ खूब मस्ती भी की। वहीं नीतू ने आलिया और रणबीर के लिए स्पेशल परफॉर्मेंस दी।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *