गाज़ीपुर में अम्बेडकर प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त ग्रामीणों में आक्रोश
गाजीपुर। आज जखनियां तहसील अंतर्गत ग्राम सभा मुडियारी में बीती रात अराजक तत्वों ने अंबेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। सुबह जब लोग अंबेडकर प्रतिमा को देखे और क्षतिग्रस्त पाया तो इसकी सूचना कोतवाली भुडकुडा़ को दी गई। वही मूर्ति क्षतिग्रस्त की सूचना पाकर मौके पर भीम आर्मी के साथ-साथ सैकड़ो ग्रामीण इकट्ठा हो गए और धरने पर बैठ गए। उनकी यह मांग रही की आए दिन ऐसी घटनाएं बार-बार हो रही हैं। शासन एवं प्रशासन इनका संज्ञान ले और कारवाई करें और नई मूर्ति लगाई जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक नई मूर्ति नहीं लग जाती तब तक धरना समाप्त नहीं किया जाएगा।
मौके पर उप जिलाधिकारी कमलेश कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी बिजय आनंद शाही ने धरना कर रहे लोगों से बातचीत करते हुए यह कहा कि फिलहाल मूर्ति जो क्षतिग्रस्त हुई है उसकी मरम्मत कर दी जाएगी और एक हफ्ते के अंदर नई मूर्ति लगवा दिया जाएगा। इस बात पर धरना कर रहे सभी लोग भी सहमत हुए और धरने को समाप्त किया गया। वहीं ग्राम प्रधान मुडियारी वीरेंद्र यादव ने भी कहा कि एक हफ्ते के अंदर शासन और प्रशासन के सहयोग से मेरे द्वारा नई मूर्ति की स्थापना करा दी जाएगी।
वही मौके पर कोतवाल तारावती यादव एस एच ओ दुल्लहपुर अशोक मिश्रा, एस एच ओ शादियाबाद कमलेश कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही। वही धरना कर रहे लोगों में जगजियावन राम, समाजवादी पार्टी के अजय सेन, भीम आर्मी के मनोज कुमार गौतम तेज बहादुर, राम रवि कुमार, हरिकेश, अभिषेक ,सतीश कुमार सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे। वहीं घटना की जानकारी होने पर सपा के विधानसभा अध्यक्ष अवधेश यादव, राजू ब्लॉक अध्यक्ष वजीर भारती, समाजवादी पार्टी के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष रामप्रवेश गौंड, भारतीय जनता पार्टी के राजेश राजभर, पंकज सिंन्हा,सैनिक संस्था के संतोष मौर्य ,सुदामा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।