अतीक अहमद का वाराणसी से है राजनीतिक कनेक्शन, 2019 में लड़ा था लोकसभा चुनाव

अतीक अहमद का वाराणसी से है राजनीतिक कनेक्शन, 2019 में लड़ा था लोकसभा चुनाव
ख़बर को शेयर करे

वाराणसी | प्रयागराज के उमेश पाल अपहरण कांड में उम्रकैद की सजा से दंडित माफिया अतीक अहमद ने वर्ष 2019 का लोकसभा चुनाव वाराणसी से लड़ा था। जेल में रहते हुए नामांकन पत्र दाखिल कराया था। उसे 833 मत मिले थे।

वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान माफिया अतीक अहमद प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में बंद था। अतीक ने उस दौरान घोषणा की थी कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ेगा। अतीक के प्रतिनिधि ने वाराणसी आकर उसका नामांकन पत्र दाखिल कर दिया था।

अतीक को उम्मीद थी कि कोई न कोई प्रमुख राजनीतिक दल उसे समर्थन और सिंबल जरूर देगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। चुनाव लड़ने के लिए अदालत से पैरोल भी नहीं मिल सकी। इसके बाद अतीक ने पत्र जारी कर चुनाव मैदान से हटने की घोषणा की थी। मगर, तब तक देर हो चुकी थी। अतीक का नामांकन पत्र वापस नहीं हो पाया था। चुनावी मैदान से हटने के एलान के बाद भी उसे मत मिले थे।

वाराणसी में अतीक और अशरफ के पैसे से व्यापार
दिल्ली से दूसरों के नाम-पते पर अतीक और अशरफ के गिरोह के लोग होजरी, इलेक्ट्रॉनिक व कॉस्मेटिक उत्पादों के साथ ही पान मसाला मंगवाते हैं। इसके बाद वह सामान बनारस और प्रयागराज के बाजार में खपाया जाता है। यह सब बेहद ही गोपनीय तरीके से होता है। जो सामान दिल्ली से आता है, उसका सीजीएसटी व जीएसटी का भुगतान भी नहीं किया जाता है। अतीक और अशरफ के गिरोह से जुड़े इन लोगों पर भी जल्द ही शिकंजा कसे जाने की तैयारी है।

इसे भी पढ़े   चैत्र नवरात्रि : कन्या पूजन, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और महत्व जाने सिर्फ एक क्लिक में

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *