घाटों पर लगेगी जी-20 देशों की लोगोयुक्त आकर्षक छतरी, 17 से 19 अप्रैल तक का ये है शेड्यूल

घाटों पर लगेगी जी-20 देशों की लोगोयुक्त आकर्षक छतरी, 17 से 19 अप्रैल तक का ये है शेड्यूल
ख़बर को शेयर करे

वाराणसी | काशी के गंगा घाटों पर लगी पुरानी छतरी हटाई जाएगी। इसकी जगह जी-20 देशों की लोगोयुक्त आकर्षक छतरी लगाई जाएगी। इसकी जिम्मेदारी नगर निगम को दी गई है। निगम की ओर से सभी घाटोंं का सर्वे कराया गया है। पुरानी बांस की लगी छतरियों को हटाकर नई छतरी लगाई जाएगी। ताकि बाहर से आने वाले मेहमानों के सामने बेहतर छवि जाए। 84 घाटों में से 66 घाटों पर फसाड लाइटिंग का काम पूरा हो गया है। बिजली के खंभों को दुरुस्त कराया जा रहा है। पुराने खंभों पर पेटिंग कराई जा रही है। घाट जाने वाले मार्ग को दुरुस्त कराया जा रहा है। अपर नगर आयुक्त राजीव कुमार राय ने बताया कि घाटोंं की छतरियां बदली जाएंगी।

जी-20 देशों के वैज्ञानिक टिकाऊ खेती और खाद्य प्रणाली परिवर्तन पर मंथन करेंगे। इसमें विशेष आमंत्रित देश और अंतरराष्ट्रीय संगठन के प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे। सम्मेलन में आने वाले विदेशी मेहमान विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती भी देखेंगे। वाराणसी के उत्पादों की भी जानकारी दी जाएगी।

17 अप्रैल
9 बजे- उद्घाटन समारोह

9.30 बजे से एक बजे तक- खाद्य सुरक्षा और पोषण में विज्ञान की भूमिका पर मंथन
दो बजे से 5.30 बजे तक- वर्तमान परिदृश्य में खाद्य प्रणाली सहित अन्य विषयों पर चर्चा

5.30 बजे- क्रूज से गंगा आरती और लौटने के बाद होटल में सांस्कृतिक कार्यक्रम
18 अप्रैल

सुबह 9 बजे से 12.40 बजे तक- डिजिटल कृषि पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप की संभावना पर मंथन
दो बजे से- अंतरराष्ट्रीय कृषि पर हुए शोध पर दूसरा सत्र

5 बजे से- सारनाथ भ्रमण और लाइट एंड साउंड शो।

इसे भी पढ़े   सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बनारस में प्रचार से कतराने पर कांग्रेस के अजय राय ने उठाए सवाल

19 अप्रैल
सुबह 9 से 1 बजे तक- विभिन्न विषयों पर सेमिनार और चर्चा

2 बजे- दीनदयाल हस्तकला संकुल का भ्रमण
7 बजे से- विदाई समारोह


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *