नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया,देखें दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी
ऑस्ट्रेलिया : ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन,एलेक्स कैरी (विकेटकीपर),कैमरून ग्रीन,मार्कस स्टोइनिस,सीन एबॉट,नाथन एलिस,मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा
ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस
रोहित शर्मा की कप्तानी में खेल रही भारतीय टीम टॉस हार गई। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की निर्णय लिया। इसी के साथ भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच विशाखापट्टनम के वाईएस राजा रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच से भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने सीरीज में वापसी की है। भारत इस सीरीज में पहले ही एक मुकाबला जीत चुका है जिसके चलते भारत ने वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की है। अब भारत की निगाहें दूसरे वनडे को जीतकर सीरीज जीतने पर होगी।