52 करोड़ में बिका दीवार पर टेप से चिपका केला,1336 करोड़ की पेंटिंग…
नई दिल्ली। आर्ट यानी कला…कहते हैं हर किसी के बस की बात नहीं होती है। क्योंकि कुछ नया बनाने के लिए सबसे अलग और खास सोचना पड़ता है। लेकिन क्या हो जब आर्ट के नाम पर कुछ भी देखने को मिल जाए। जैसे कि एक दीवार पर लगा केला करोड़ों में बिक जाए। सुनकर हैरान हो गए ना, लेकिन यह एक दम सच है। दरअसल अमेरिका के न्यूयार्क में टेप से चिपके एक केले की बोली लगाई गई। इसे खरीदने के लिए लोगों में होड़ भी देखने को मिली, जो कोई भी कीमत देने के लिए तैयार थे।
यह नीलामी एक फेमस आर्टवर्क की थी। हालांकि आर्टवर्क के नाम पर दीवार पर टेप से चिपका केला था। डक्ट-टेप वाला केला मौरिजियो कैटेलन का आर्टवर्क ‘कॉमेडियन ‘ है। जिसे 5.2 मिलियन अमेरिकी डॉलर में बेचा गया, खरीदार ने अंतिम भुगतान के रूप में 6.2 मिलियन डॉलर यानी 52 करोड़ रुपये दिये। अब आप सोच रहे होंगे कि एक केले के लिए 52 करोड़ कौन दे सकता है तो जरा यह भी जान लीजिए कि लोग अजीब पेंटिंग्स के लिए 1336 करोड़ से ज्यादा भी दे चुके हैं।(फोटो साभार:इंस्टाग्राम @justinsun)
किसने खरीदा 52 करोड़ का केला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कलाकृति में एक केले को एक टेप से चिपकाया गया है। ध्यान देने वाली बात है कि केला नकली नहीं है। इस केले को आराम से निकाला जा सकता है और उसकी जगह दूसरा भी लगाया जा सकता हैं। अब बात आती है कि इतनी महंगी क्यों है तो इसे इटली के मशहूर कलाकार मौरिजियो कैटेलन ने बनाया है, जिसका नाम “कॉमेडियन” रखा है। इस खास तरह से आर्टवर्क को क्रिप्टो उद्यमी जस्टिन सन ने खरीदा है। जो कलाकृति के तीन संस्करणों में से एक है। इस आर्ट की नीलामी का अनुमान एक से 1.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर था। लेकिन यह 5.2 मिलियन यूएस डॉलर तक पहुंग गई। और, आखिरी में 6.2 मिलियन डॉलर में बिकी।
1336 करोड़ की अजीब पेटिंग्स
अब अगर अजीब और महंगी पेटिंग्स की बात करें तो टॉप पर एक अजीबोगरीब दिखने वाली पेंटिंग है। जिसे देखकर लगता है कि कैनवास पर यूं ही रंग को बिखेर दिया हो। मगर, कीमत जानने के बाद आप इसमें खासियत ढूंढने लग जाएंगे। दरअसल यह जैक्शन पललॉक के सबसे बेतरीन आर्टवर्क में से एक है। जिसे 2012 में 1336 करोड़ में खरीदा गया था।
महंगी पेंटिग्स की लिस्ट में Onement VI की भी बात करना चाहिए। इसे 1953 में बर्नेट नूमन ने बनाया था। इस पेंटिंग्स में कुछ भी खास देखने को नहीं मिलता है। सिर्फ कैनवास पर नीले रंग के बीच से एक सफेद लकीर खींची गई है। जिसकी कीमत जानकर आप दंग रह जाएंगे। दरअसल 2013 में इस पेंटिंग्स को न्यूयॉर्क में नीलामी के दौरान करीब 357 करोड़ रुपये में खरीदा गया था। जबकि जोआन मिरो की पेंटिंग ले चैन पर नजर डालें तो इसमें एक कुत्ता बनाया गया है जो किसी भी एंगल से कुत्ता लग नहीं रहा है। और, इस पेंटिंग को 2018 में 18 करोड़ में खरीदा गया था।