देव दीपावली के पूर्व नमामि गंगे व गंगा टास्क फोर्स के सदस्यों ने कसी कमर, घाटों पर चला स्वच्छता अभियान “

देव दीपावली के पूर्व नमामि गंगे व गंगा टास्क फोर्स के सदस्यों ने कसी कमर, घाटों पर चला स्वच्छता अभियान “
ख़बर को शेयर करे

वाराणसी । देव दीपावली के पूर्व राजघाट से नमो घाट तक काशी में स्वच्छता की मुहिम शुरू करने के साथ ही काशीवासियों को गंगा स्वच्छता से जुड़ने की अपील की गई है। देव दीपावली के पूर्व घाटों पर सफाई के लिए नमामि गंगे सहित कई संगठनों के सदस्यों ने अपनी कमर कस ली है। काशी के घाटों को स्वच्छ रखने के लिए बुधवार को राजघाट से नमो घाट तक विशेष सफाई अभियान की शुरुआत बुधवार को हुई।

नमामि गंगे और 137 सीईटीएफ बटालियन (प्रादेशिक सेना) 39 गोरखा राइफल गंगा टास्क फोर्स के जवानों ने संयुक्त अभियान चलाकर घाटों की सफाई के साथ जागरूकता की। स्वच्छता अभियान के तहत घाटों पर जगह- जगह फेंके गए कूड़े कचरे को भी नमामि गंगे के सदस्यों व जवानों ने उनके सही स्थान तक पहुंचाया‌। घाटों पर श्रमदान के बाद वहां उपस्थित पर्यटकों और आम लोगों को गंगा और घाटों स्वच्छ रखने की शपथ भी दिलाई गई।

पतित पावनी मां गंगा की अविरल धारा को निर्मलता के साथ बहने और उनको हमेशा स्वच्छ रखने के लिए सभी संकल्पबद्ध हुए। ‌गंगा मैया की जय के बीच नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला के नेतृत्व में सभी ने ‘सबका साथ हो, गंगा साफ हो’ के नारे संग प्रत्येक काशीवासी को गंगा स्वच्छता से जुड़ने की अपील की ‌गई।

संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि गंगा सफाई अभियान के लिए युवाओं और माताओं-बहनों का उत्साह मां गंगा के लिए बड़ा लाभकारी है। स्वच्छता की प्रतिबद्धता के लिए संकल्प, साफ-सफाई और जागरूकता से अपनी गंगा नित निर्मलीकरण की ओर अग्रसर होंगी। आयोजन का मूल उद्देश्य गंगा से सबको जोड़ना है। उन्होंने कहा कि गंगा स्वच्छता के लिए जन सहभागिता बहुत जरूरी है।

इसे भी पढ़े   बजाने गए थे राष्ट्र गीत… चल गया नेपाल का गीत; एक बार फिर ट्रोल हुए राहुल गांधी

आयोजन में प्रमुख रूप से काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, कर्नल हेमंत गंभीर, सूबेदार शिवेंद व गंगा टास्क फोर्स के जवान सहित नमामि गंगे महानगर संयोजक शिवदत्त द्विवेदी, महानगर सहसंयोजिका सीमा चौधरी, महानगर प्रभारी पुष्पलता वर्मा, हिमांशु गुप्ता, सूर्यांशु शुक्ला आदि शामिल रहे।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *