दिवाली से पहले शेयर बाजार में बहार,सेंसेक्स 550 अंकों की तेजी के साथ हुआ बंद

दिवाली से पहले शेयर बाजार में बहार,सेंसेक्स 550 अंकों की तेजी के साथ हुआ बंद
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। मंगलवार का दिन भारतीय शेयर बाजार लिए बेहद शुभ रहा है। बैंकिंग,आईटी,एमएफसीजी सेक्टर के शेयरों में निवेशकों की खरीदारी के चलते शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुआ है। आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक 550 अंक चढ़कर 59,960 अंकों पर बंद हुआ तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 175 अंकों की तेजी के साथ 17,486 अंकों पर बंद हुआ है।

बाजार में आज 3565 शेयरों में कारोबार हुआ जिसमें 2072 शेयर तेजी के साथ बंद हुए तो 1366 शेयरों में गिरावट देखी गई है। 127 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 233 शेयरों में आज अपर सर्किट देखने को मिला है तो 145 शेयर लोअर सर्किट के साथ बंद हुए। निवेशकों की संपत्ति में करीब 3 लाख करोड़ रुपये का इजाफा देखने को मिला है। बीएसई पर लिस्टेड शेयरों का मार्केट कैप बढ़कर 274.55 अरब डॉलर पर जा पहुंचा है।

जिन सेक्टर में तेजी रही उनपर नजर डालें तो बैंकिंग,ऑटो,आईटी,फार्मा,एफएमसीजी,मेटल्स,एनर्जी,मीडिया,ऑयल एंड गैस जैसे सभी सेक्टर्स के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। मिड कैप और स्मॉल कैप इंडेक्स में भी तेजी रही। निफ्टी के 50 शेयरों में से 40 शेयर तेजी के साथ बंद हुए तो 10 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 25 शेयर तेजी के साथ तो 5 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

चढ़ने वाले शेयरों में एसबीआई 3.46 फीसदी,अडानी पोर्ट्स 3.02 फीसदी, आईशर मोटर्स 2.78 फीसदी,नेस्ले 2.47 फीसदी, एसबीआई लाइफ 2.46 फीसदी, आईटीसी 2.42 फीसदी,भारती एयरटेल 2.24 फीसदी,अडानी इंटरप्राइजेज 2.23 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है।

इसे भी पढ़े   Grammy 2023 में छाया भारत,Ricky Kej ने तीसरी बार जीता ये बड़ा सम्मान

गिरने वाले शेयरों पर नजर डालें तो एनटीपीसी 0.89 फीसदी, एचडीएफसी 0.75 फीसदी,बजाज ऑटो 0.49 फीसदी, टेक महिंद्रा 0.38 फीसदी, ब्रिटैनिया 0.29 फीसदी,बीपीसीएल 0.27 फीसदी,एचडीएफसी बैंक 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *