Homeराज्य की खबरेंनाम बदलकर किशोरी से की दोस्ती,फिर धर्मांतरण का बनाया दबाव

नाम बदलकर किशोरी से की दोस्ती,फिर धर्मांतरण का बनाया दबाव

कानपुर। कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र में साथ काम करने वाले युवक ने नाम बदलकर किशोरी से दोस्ती की। इसके बाद प्रेम जाल में फंसकर दुष्कर्म किया। सच्चाई सामने आने पर किशोरी ने जब विरोध किया,तो युवक ने धर्म परिवर्तन का दबाव बनया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को नोएडा से गिरफ्तार किया है।

पनकी क्षेत्र निवासी किशोरी डेढ़ वर्ष पहले एक फैक्ट्री में काम करती थी। यहीं काम करने वाले युवक से दोस्ती हुई। उसने अपना नाम राहुल बताया था। राहुल उसे दबौली स्थित अपने किराये के कमरे पर ले गया और उसने कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

विरोध करने पर राहुल ने शादी का झांसा देकर उसे शांत कर दिया। कुछ माह बाद उसके मोबाइल पर रुखसार नाम की महिला ने फोन कर राहुल को अपना पति जहीर खान बताया। किशोरी ने विरोध किया तो धर्मांतरण का दबाव बनाने लगा। इन्कार करने पर फोटो व वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी।

इसे भी पढ़े   कंझावला केस के 6 आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा,कोर्ट ने पुलिस से पूछे सख्त सवाल
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img