Thursday, June 8, 2023
spot_img
Homecrime newsदिग्गज नेता की भतीजी बनकर सेवानिवृत्त कर्नल से की दोस्ती, फिर ठग...

दिग्गज नेता की भतीजी बनकर सेवानिवृत्त कर्नल से की दोस्ती, फिर ठग लिए 21 लाख

वाराणसी | एक महिला ने खुद को दिग्गज नेता की भतीजी बताकर वाराणसी के सेवानिवृत्त कर्नल को 21 लाख रुपये की चपत लगा दी। सेवानिवृत्त कर्नल उपेंद्र राघव की तहरीर पर कैंट थाने में वेरोनिका और रमेश शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है।

नदेसर क्षेत्र की पटेल नगर कॉलोनी में रहने वाले सेवानिवृत्त कर्नल उपेंद्र राघव ने बताया कि बलिया की रहने वाली कोमल पांडेय ने मोबाइल के माध्यम से उनका परिचय वेरोनिका से कराया था। वेरोनिका ने स्टॉक मार्केट में निवेश करने पर भारी मुनाफे की बात कही थी।
बैंक के खाते में 21 लाख रुपये ट्रांसफर किए
वह वेरोनिका के झांसे में आ गए और उसके करीबी रमेश शर्मा के जयपुर स्थित बैंक के खाते में 21 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। समय बीतता गया और उन्हें उनके निवेश के बदले कुछ नहीं मिला। इसके बाद वेरोनिका पर पैसा लौटाने का दबाव बनाया, लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ।

महिला ने आईपीएल में सट्टा लगाकर 21 लाख रुपये गंवाने का तर्क भी दिया। अब वेरोनिका का मोबाइल फोन बंद है। इस संबंध में इंस्पेक्टर कैंट प्रभुकांत ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
वेरोनिका ने बोले कितने झूठ!
सेवानिवृत्त कर्नल उपेंद्र राघव ने बताया कि वेरोनिका ने ना जने कितने झूठ बोले हैं। वह खुद को प्रधानमंत्री की भतीजी बताती थी। जब उसका मोबाइल स्विच्ड ऑफ हो गया तो उसके संबंध में पता लगाने के लिए उन्होंने पीएमओ से संपर्क किया। पता लगा कि वेरोनिका का प्रधानमंत्री से कोई संबंध नहीं है।

इसे भी पढ़े   राहुल को अध्यक्ष बनाने पर 5 राज्यों में प्रस्ताव पास,राहुल इनकार कर चुके…
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img