चेपॉक स्टेडियम में MS Dhoni का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए Virat Kohli के सामने बड़ी चुनौती

चेपॉक स्टेडियम में MS Dhoni का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए Virat Kohli के सामने बड़ी चुनौती
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और निर्णायक मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में 22 मार्च को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 से खेला जाएगा। सीरीज का तीसरा मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बहुत जरूरी होने वाला है। पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से पटखनी दी थी। लेकिन वहीं दूसरे वनडे मैच में ऑस्टेलियाई टीम ने शानदार कमबैक किया और भारत को 10 विकेट से करारी मात दी। तो सीरीज के तीसरे मुकाबले में दोनों की टीमों की नजर जीत पर होगी। तीसरे वनडे में विराट कोहली के सामने एक बड़ी चुनौती होगी।

चेन्‍नई के चेपॉक स्‍टेडियम में सबसे ज्‍यादा रन बनाने का रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम दर्ज है। एमएस धोनी ने चेपॉक स्‍टेडियम में 6 वनडे मैच में 401 रन बनाए हैं। एमएस धोनी का इस मैदान पर सर्वाधिक स्‍कोर 139 रन नाबाद है। यहां पर उनके औसत की बात की जाए तो वो 100 से ज्‍यादा का है,वहीं एमएस धोनी ने यहां पर 101 से भी ज्‍यादा के स्‍ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। इस मैदान पर धोनी के नाम दो शतक और एक अर्धशतक हैं।

वहीं अगर विराट कोहली की बात की जाए तो विराट कोहली ने इस मैदान पर अभी तक सात मैचों में 283 रन बना चुके हैं। उनका यहां पर सर्वाधिक स्‍कोर 138 रन है,यानी एमएस धोनी से केवल एक रन कम। उधर उनका औसत यहां पर 40 से कुछ ज्‍यादा का है और स्‍ट्राइक रेट 87 से ज्यादा का रहा है। लेकिन अगर विराट कोहली अगले यानी 22 मार्च वाले मुकाबले में 118 रन से ज्‍यादा की पारी खेल देते हैं तो इस मैदान पर सबसे ज्‍यादा रन बनाने के मामले में एमएस धोनी से आगे निकल जाएंगे।

इसे भी पढ़े   ‘देश को सबसे बड़ा खतरा चीन बॉर्डर पर’,ड्रैगन के साथ विवाद पर बोले सीडीएस जनरल अनिल चौहान

वनडे सीरीज में नहीं चला है विराट का बल्ला
विराट कोहली के इस सीरीज में अब तक खेले गए दोनों वनडे मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। पहला वनडे मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था जहां विराट ने नौ गेंद पर चार रन और दूसरा मैच जो विशाखपट्टनम में खेला गया जिसमें कोहली ने 35 गेंद पर 31 रन की पारी खेली थी। यानी एक भी बार वे 50 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर पाए। हालांकि भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच जो आखिरी टेस्‍ट मुकाबला खेला गया था,उसमें उनके बल्‍ले से शतक आया था। एक ओर जहां आखिरी मैच में रोहित शर्मा की कप्‍तानी की परख और परीक्षा होगी,वहीं विराट कोहली से भी बड़ी पारी की उम्‍मीद होगी,ताकि टीम इंडिया इस मैच को आसानी से जीतकर सीरीज पर कब्‍जा कर सके।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *