आईपीएल 2025 शुरू होने से पहले ही बड़ा झटका,हार्दिक पंड्या पर पहले मैच के लिए बैन!

आईपीएल 2025 शुरू होने से पहले ही बड़ा झटका,हार्दिक पंड्या पर पहले मैच के लिए बैन!
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। भारतीय टीम के धाकड़ ऑलराउंडर एक दिन पहले ही आईसीसी की टी20 रैंकिंग में नंबर वन ऑलराउंडर बन गए हैं। इस खुशी के बाद ही एक और खबर सामने आई, जो न केवल हार्दिक पंड्या के लिए बड़ा झटका है, बल्कि मुंबई इंडियंस के भी होश उड़ गए होंगे। इधर ऑक्शन की तैयारी में लगी टीम को टूर्नामेंट शुरू होने पर पहले मैच में कप्तान का साथ नहीं मिलेगा। हार्दिक पंड्या शुरुआती पहला मैच नहीं खेल सकेंगे। यानी अब मुंबई के एक मैच के लिए ही मुंबई को किसी और को कप्तानी सौंपनी होगी।

दरअसल, हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस के कप्तान थे। टीम ने अपना आखिरी मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपने होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेला था। टीम अपने ओवर तय समय पर पूरा नहीं कर सकी थी। इस तरह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नियम के अनुसार, हार्दिक पंड्या को एक मैच का बैन सहना होगा, चाहे भले ही वह किसी नई टीम से जुड़ जाते। हालांकि, वह अपनी पुरानी मुंबई टीम की ही कप्तानी करते दिखेंगे।

यह हैरान करने वाली बात है कि आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज युजवेंद्र चहल के नाम 160 मैचों में 205 विकेट हैं। इसके बावजूद उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने रिलीज करने का फैसला किया। वह इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए कमाल कर चुके हैं। हैरत की बात यह है कि आरसीबी ने भी उन्हें रिलीज कर दिया था। अब देखना है चतुर चहल किस टीम से जुड़ते हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे सफल तेज गेंदबाजों में से एक हर्षल पटेल दो बार पर्पल कैप जीत चुके हैं। पिछले सीजन उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए 24 विकेट लेते हुए पर्पल कैपधारी रहे, जबकि 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 32 विकेट झटकते हुए पर्पल कैप जीता था। वह किसी भी मैदान पर विकेट लेने में सक्षम हैं। अब देखना यह है कि कौन सी टीम उन पर दांव लगाती है।

इसे भी पढ़े   वाराणसी में मुस्लिम समुदाय की महिलाओं ने भगवान राम की पूजा और आरती की

साउथ अफ्रीका के पेसर कागिसो रबाडा पिछले सीजन पंजाब किंग्स का हिस्सा थे। उनका प्रदर्शन आईपीएल 2023 और 2024 में बहुत प्रभावी नहीं रहा, लेकिन वह बड़े मैचों में करिश्माई प्रदर्शन करने में सक्षम हैं। उनके नाम 80 आईपीएल मैचों में 117 विकेट हैं। पंजाब से पहले वह दिल्ली टीम में शामिल थे। उन्होंने 2020 में दिल्ली के लिए 30 विकेट झटके थे और पर्पल कैप विनर थे।

2011 में पुणे वॉरियर्स के लिए आईपीएल करियर का आगाज करने वाले भुवनेश्वर कुमार 2014 से 2024 तक सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रहे। उन्होंने टीम की कप्तानी भी की र 2016 में टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका भी निभाई। वह 2016 और 2017 में क्रमशः: 23 और 26 विकेट लेकर पर्पल कैप विनर भी रहे। उम्मीद है कि उनकी पुरानी ही टीम उन्हें खरीदने में कामयाब रहेगी।

मोहित शर्मा एक समय भारतीय टीम के प्रमुख गेंदबाजों में शामिल थे। उन्होंने 2013 से 2017 तक लगातार आईपीएल में शानदार प्रदर्शन भी किया और 2014 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पर्पल कैप भी जीता। इसके बाद उनका करियर पटरी से उतर गया। 2019 और 2020 में एक-एक मैच में एक-एक विकेट ले सके तो 2021 और 2022 में अनसोल्ड रहे, लेकिन आशीष नेहरा ने उनकी गुजरात टाइटंस में वापसी कराई और इसके बाद वह छा गए। उन्होंने 2023 में 27 और 2024 में 13 विकेट झटके।

भारत के सबसे खतरनाक पेसरों में से एक मोहम्मद शमी 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस के साथ आईपीएल ऑक्शन में उतर रहे हैं। वह पिछले सीजन तक गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे। हालांकि, 2024 सीजन में चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे, जो वनडे विश्व कप 2023 में भारतीय टीम के लिए खेलते हुए लगी थी।

इसे भी पढ़े   थेसरिंग के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रैक्टर में लगी आग

मैच में ओवर समय पर पूरा नहीं करने की वजह से हार्दिक पंड्या पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगा था, जबकि अन्य इंपैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग-12 पर 12 लाख या मैच फीस का 50% का जुर्माना लगा था। बता दें कि टूर्नामेंट में यह तीसरा मौका था, जबकि हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम समय पर ओवर पूरा नहीं कर सकी थी और उसे स्लो ओवर रेट के लिए दंडित किया गया था।

उल्लेखनीय है कि उनके लिए पिछला सीजन किसी बुरे सपने से कम नहीं था। उन्हें रोहित शर्मा की जगह लेने की वजह से लगातार फैंस की ओर से आलोचना सहनी पड़ी थी। मैदान पर फैंस उनकी हूटिंग करते नजर आए थे तो उनका प्रदर्शन भी बहुत खास नहीं रहा था। न ही टीम उनकी कप्तानी में कोई करिश्मा कर पाई थी।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *