मैं जितना तड़पती,7 साल सनकी कपल की कैद में रही महिला की आपबीती
नई दिल्ली। उस लड़की की उम्र उस वक्त महज 20 साल थी,जब उसके साथ एक भयानक घटना घटी। वो 19 मई 1977 का दिन था, जब उसने अपने दोस्त के जन्मदिन में जाने के लिए एक सनकी पति-पत्नी से लिफ्ट मांगी और उन्होंने उसे अगवा कर लिया। इसके बाद उसे चाकू की नोक पर लकड़ी के एक बॉक्स में बंदी बनाकर रखा गया और सात साल तक रूह कंपा देने वाली यातनाएं दी गईं। उसके साथ बार-बार दुष्कर्म किया गया, पीटा गया और छत से बांधकर लटकाया गया।
इस पति-पत्नी ने उससे जबरन गुलामी के एक कॉन्ट्रैक्ट पर साइन कराए। इसके बाद उसे डराया गया कि अगर उसने इस कॉन्ट्रैक्ट को तोड़ा तो उसकी और उसके परिवार की जान खतरे में पड़ जाएगी। सात साल तक जुल्म सहने के बाद किसी तरह वो महिला इस कैद से निकली और अपने परिवार के पास पहुंची। परिवार की शिकायत पर किडनैपर को गिरफ्तार कर लिया गया और उसे 104 साल जेल की सजा सुनाई गई।
कैसे शुरू हुई ये दर्दनाक कहानी
इस महिला का नाम है कोलीन स्टैन, जिसने अपनी ये सच्ची और दर्दभरी कहानी ‘द गर्ल इन द बॉक्स’ नाम की डॉक्यूमेंट्री के जरिए शेयर की है। कैलिफोर्निया के एक सामान्य परिवार में पली-बढ़ी कोलीन को अपने साथ हुए जुल्म की एक-एक बात याद है। 19 मई को कोलीन अपनी सहेली लिंडा के जन्मदिन के लिए घर से निकली। काफी देर कोशिश करने के बाद भी जब उसकी कार स्टार्ट नहीं हुई, तो उसने लिफ्ट मांगने का फैसला लिया।
सड़क पर कुछ देर इंतजार करने के बाद उसके पास एक कार आकर रुकी, जिसमें कैमरन हूकर नाम का एक आदमी अपनी पत्नी जेनिस के साथ बैठा था। कैमरन ने कहा कि वो उसे उसकी सहेली के घर तक छोड़ सकता है और कोलीन उसकी गाड़ी में बैठ गई। शुरू में कोलीन को सबकुछ ठीक लगा, लेकिन वह उस वक्त चौंक गई जब थोड़ा आगे बढ़ने पर कैमरन ने गाड़ी की डिक्की से निकालकर लकड़ी का एक अजीब सा बॉक्स पिछली सीट पर रखा।
गर्दन से ऊपर का हिस्सा बॉक्स में कैद
इस बॉक्स में एक कुंडी भी लगी थी। कोलीन कुछ समझ पाती, उससे पहले ही कैमरन उसके पास आया और गर्दन पर चाकू लगाकर उसके हाथ और आंखों पर पट्टी बांध दी। इसके बाद कैमरन ने सीट पर रखा लकड़ी का बॉक्स उठाया और कोलीन के सिर को उसमें कैद कर उसकी कुंडी लगा दी, ताकि अगर वो चिल्लाए तो कोई उसकी आवाज ना सुन सके। कोलीन की गर्दन से ऊपर का हिस्सा अब इस बॉक्स में कैद था।
इसके बाद अपने घर पहुंचकर कैमरन ने कोलीन को तहखाने में बंद कर दिया। यहां से कोलीन का वो दर्दनाक सफर शुरू हुआ, जो उसने अगले सात सालों तक सहा। कैमरन उसे हर दिन प्रताड़ित करता। कभी उसे छत के बीम से लटका देता तो कभी उसके साथ दुष्कर्म करता। इतना ही नहीं, उसने तहखाने में कोलीन के सामने अपनी पत्नी जेनिस के साथ भी संबंध बनाए। ये सबकुछ कोलीन के लिए बहुत भयावह होता जा रहा था।
सात महीनों बाद हटाई आंखों से पट्टी
कोलीन पर कैमरन के जुल्म यहीं तक नहीं रुके। उसने ताबूत की तरह एक नया बॉक्स बनाया और अब कोलीन को इसमें बंद करने लगा। वो उसे बिजली के करंट भी देता था। सात महीनों तक कोलीन की आंखों पर उसने पट्टी बांधे रखी। ये सब करते हुए कैमरन कहता कि वो उसके साथ ऐसा इसलिए कर रहा है, क्योंकि इससे उसे मजा आता है। उसने बताया कि ये सब करना उसे बहुत पसंद है।
इधर, जब कोलीन घर नहीं पहुंची, तो उसके घरवालों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। हालांकि, काफी तलाशने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला। उसकी गुमशुदगी पुलिस और परिवार के लिए एक रहस्य बनकर रह गई। जनवरी 1978 में, सात महीनों के बाद कैमरन ने कोलीन की आंखों से पट्टी हटाई। हालांकि, ऐसा इसलिए नहीं कि उसे कोलीन पर कोई दया आई, बल्कि इसलिए ताकि वो उसे नई तरीकों से टॉर्चर कर सके।
गुलामी के कॉन्ट्रैक्ट पर कराए दस्तखत
कैमरन ने कोलीन से जबरदस्ती गुलामी के एक कॉन्ट्रैक्ट पर साइन कराए। उसने कोलीन के दिमाग में डर बिठा दिया कि ये कॉन्ट्रैक्ट एक बहुत पावरफुल संगठन का है और अगर उसने इसे तोड़ा, तो उसके पूरे परिवार की जान को खतरा होगा। इसके बाद कैमरन और जेनिस ने उससे अपने घर के काम कराने शुरू किए। हालांकि, कोलीन पर जुल्म अब भी जारी रहे और कैमरन ने बार-बार उसका यौन शौषण करना शुरू कर दिया।
इस कैद के तीन साल बाद उसने कोलीन को उसके परिवार से मिलने की इजाजत तो दी, लेकिन साथ में साइन किए गए कॉन्ट्रैक्ट का डर भी दिखाया। कैमरन के कोलीन से कहा कि संगठन के लोग उसके परिवार पर नजर रखे हुए हैं, अगर उसने उन्हें कुछ बताया, तो सबकी जान जाएगी। वो खुद कोलीन के साथ उसके घर गया और उसके जरिए एक झूठी कहानी सुनवाई। कोलीन ने अपने घरवालों से कहा कि कैमरन उसका प्रेमी है और वो दोनों साथ रहते हैं।
कैसे मिली कोलीन को आजादी
इस कैद में कोलीन को केवल एक वक्त खाना दिया जाता। वो जितना रोती, कैमरन उतना ही खुश होता और उसकी यातनाएं बढ़ा देता। हालांकि, उस कैद में भी कोलीन ने अपने जीने की इच्छा को नहीं छोड़ा। 1984 में कॉलीन की इस आपबीती ने एक बड़ा मोड़ लिया। दरअसल, कैमरन की पत्नी जेनिस को पछतावा होने लगा कि उसने एक मासूम लड़की के साथ बहुत गलत किया है।
एक दिन, जब कैमरन घर पर नहीं था तो जेनिस ने एक हिम्मत भरा कदम उठाया और कोलीन की किस्मत हमेशा के लिए बदल दी। उसने कोलीन को आजाद कर दिया और बताया कि कॉन्ट्रैक्ट की बात झूठी है। कोलीन अपने घर पहुंची और अपने माता-पिता से सच्चाई बता दी। इधर, अपने गुनाहों की माफी मांगने के लिए जेनिस एक पादरी के पास पहुंची और कैमरन की सारी हरकतों के बारें में बताया।
पादरी के सामने जेनिस ने कैमरन की क्रूरता की उस कहानी के बारे में भी बताया, जब 1976 में उसने मैरी एलिजाबेथ स्पैनहॉक नामक एक महिला का अपहरण किया और लंबे वक्त तक बंधक रखने के बाद उसकी जान ले ली। ये सब सुनकर पादरी ने तुरंत पुलिस से संपर्क किया और कोलीन के भागने के तीन महीने बाद कैमरन को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली, तो हैरान रह गई। उसके घर में सिर को कैद रखने वाला बॉक्स, अश्लील मैगजीन और उस कॉन्ट्रैक्ट की कॉपी मिली, जो उनसे कोलीन से साइन कराया था। मामले में कैमरन की पत्नी जेनिस ने उसके खिलाफ गवाही दी, जिसके बदले में कोर्ट की तरफ से उसे इम्युनिटी दी गई। जेनिस की गवाही काफी अहम साबित हुई और कोर्ट ने कैमरन को 104 साल की जेल की सजा सुनाई।
सजा सुनाते वक्त जज ने कहा कि उन्होंने इतना खतरनाक साइकोपैथ पहले कभी नहीं देखा। जज ने कहा कि ये इंसान जब तक जिंदा रहेगा, समाज और लोगों के लिए खतरा बना रहेगा, इसलिए इसे हमेशा के लिए जेल की सलाखों के पीछे रखना जरूरी है। इधर, लंबे मानसिक कंसल्टेशन के बाद कोलीन पूरी तरह से ठीक हुईं और 1987 में एक बेटी को जन्म दिया।