नरवाल में हुए डबल ब्लास्ट में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता,3 आतंकियों को किया गिरफ्तार

नरवाल में हुए डबल ब्लास्ट में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता,3 आतंकियों को किया गिरफ्तार
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। जम्मू के नरवाल इलाके में हुए दोहरे धमाके में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने ब्लास्ट के तीन संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने बताया कि हमले को सीमा पार से अंजाम दिया गया था। गिरफ्तार आतंकियों के हैंडलर पाकिस्तान से हैं और उन्होंने अपने आकाओं के कहने पर इस धमाके को अंजाम दिया था।

21 जनवरी को जम्मू के नरवाल में हुए दोहरे धमाके में 9 लोग घायल हो गए थे। धमाके के बाद से पुलिस ने हमलावरों की जांच तेज कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने 26 जनवरी की देर रात दो आतंकियों को गिरफ्तार किया था। अब तक मामले में कुल 11 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है।

पाकिस्तानी आकाओं के इशारों पर किया था धमाका
गिरफ्तार आतंकियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि उन्हें इस धमाके के लिए पाकिस्तान में बैठे उनके आकाओं ने आदेश दिया था। पाकिस्तान से मिले आदेश के बाद आतंकियों ने नरवाल में डबल ब्लास्ट किए, जिसमें कुल 9 लोग घायल हो गए थे।

भारतीय दंड संहिता (IPS) की धारा 307 (हत्या की कोशिश),विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 3, 4 और 5,यूएपीए की धारा 16 और 18 (गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम)) के तहत बहू फोर्ट पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है।

नरवाल में डबल IED ब्लास्ट
जम्मू शहर के बाहरी इलाके नरवाल में 21 जनवरी को हुए दोहरे ब्लास्ट में नौ लोग घायल हो गए थे। पुलिस के मुताबिक ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में पास के कबाड़खाने में एक मरम्मत की दुकान और और एक एसयूवी में आईईडी लगाकर धमाकों को अंजाम दिया गया था।

इसे भी पढ़े   महसा अमिनी की मौत पर ईरान की महिलाओं ने बाल काटकर विरोध जताया

बता दें, ये धमाके ऐसे समय में हुए जब सुरक्षा एजेंसियां कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा और गणतंत्र दिवस के समारोह के लिए हाई अलर्ट पर थीं। ऐसे में जम्मू में लगातार दो धमाकों ने सुरक्षाबलों की चिंता को बढ़ा दिया। सुरक्षाबलों ने मुस्तैदी बढ़ाते हुए पूरे इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन चलाया।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *