ट्रक की चपेट में आने से बाईक सवार बुरी तरह से घायल
रामनगर (जनवार्ता)। थाना क्षेत्र के भीटी पुलिस चौकी से चंद दूरी पर टेंगरा मोड़ के पास शनिवार को पूर्वाह्न में हाईवा ट्रक की चपेट में आने से रवि शंकर पाल 30 वर्ष नामक बाईक सवार दुदहा बुरी तरह से घायल हो गया। घायल अवस्था में पुलिस ने उसे ट्रामा सेन्टर बी एच यू में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताते हैं कि रवि शंकर पाल पुत्र पांचू राम पाल अहरौरा (मिर्जापुर ) थाना क्षेत्र के बैरमपुर गांव का रहने वाला था। वह गांव से बाल्टा में दूध लेकर बाईक से वाराणसी दूध बेचने जा रहा था।इस बीच वह जैसे ही टेंगरा मोड़ बंदरगाह के पास पहुंचा तभी पीछे मिर्जापुर की तरफ से टेंगरा मोड़ की ओर जा रही हाईवा ट्रक संख्या यू पी 66 टी 8581 ने रवि शंकर पाल की बाईक में साईड से टक्कर मारी जिससे वह बाईक के साथ सड़क पर गिर गया और बुरी तरह घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायल युवक को इलाज हेतु ट्रामा सेंटर ले जाकर भर्ती कराया और उसके परिजनों को सूचना दी गई l पुलिस ने दुर्घटना के बाद ट्रक को कब्जे में ले लिया है।