हाईवे पर हादसे में बाइक सवार की मौत,दो घायल
गाजीपुर। वाराणसी गाजीपुर हाईवे पर गुरुवार की रात मुड़वल के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। बाइक में टक्कर लगते ही सवार तीनों युवक सड़क पर जा गिरे। चालक बाइक समेत काफी दूर तक फिसलता चला गया, जिसमें गंभीर चोटें लगने से उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद घायल एक युवक ने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी। जिसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया।
मुड़वल पेट्रोल पंप के समीप हादसे का शिकार अवधेश कुमार (35) निवासी बुढानपुर नहवा थाना बड़ेसर अपने दो मित्रों के साथ किशोहरी बरात में गए थे। भोजन करने के उपरांत एक ही बाइक से तीनों लोग घर आ रहे थे, तभी मुड़वल पेट्रोल पंप के पास किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए, जिसमें बाइक चला रहे अवधेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर बैठे राजन कुमार व उमाशंकर बिद निवासी चकइसा उर्फ बकराबाद बुरी तरह से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस मंगाई और तीनों को अस्पताल लेकर पहुंचे। जांच के बाद चिकित्सकों ने अवधेश को मृत घोषित कर दिया। दोनों घायलों का इलाज शुरू कर दिया। पुलिस ने शव को रात में ही मर्चरी हाऊस रखवा दिया और परिजनों को हादसे की जानकारी दी। सूचना पाकर मृतक और घायलों के परिजन अस्पताल पहुंच गए। घायल उमाशंकर की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। मृतक अवधेश के एक पुत्र और चार पुत्रियां हैं। पत्नी प्रमिला का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के पिता रमाशंकर ने थाने में अज्ञात वाहन के खिलाफ तहरीर दी। थानाध्यक्ष नंदगंज धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मृतक के पिता की तहरीर पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।