भाजपा विधायक ने ली भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की शपथ

भाजपा विधायक ने ली भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की शपथ
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। हरियाणा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक असीम गोयल ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की शपथ ली। इसके लिए जरूरत पड़ने पर कोई भी बलिदान देने या लेने की बात कही।

इस शपथ समारोह का आयोजन रविवार को किया गया था और इस घटना के कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में सुदर्शन न्यूज चैनल के प्रमुख सुरेश चव्हाणके ने यह शपथ दिलाई थी,जो भड़काऊ भाषण मामले में मुकदमे का सामना कर रहे हैं।

कार्यक्रम के बाद चव्हाणके ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो क्लिप भी ट्वीट की, जिसमें खुद उन्हें, अंबाला सिटी से भाजपा विधायक असीम गोयल और अन्य और अन्य लोगों को संयुक्त रूप से यह कहते हुए सुना जा सकता है कि हम हिंदुस्तान को हिंदू राष्ट्र बनाने और इसे हिंदू राष्ट्र बनाए रखने को प्रतिबद्ध हैं।

उन्होंने कहा कि अगर आवश्यकता पड़ी तो हम बलिदान देंगे या आवश्यकता पड़ी तो लेंगे, लेकिन हम देश को किसी भी कीमत पर हिंदू राष्ट्र घोषित करेंगे। हमारे पूर्वज और ईश्वर हमें हमारा लक्ष्य पाने की शक्ति दें। इस मौके पर हिंदू राष्ट्र के समर्थन में नारे भी लगाए गए और विधायक को अन्य लोगों के साथ दोनों हाथ ऊपर करके नारे लगाते देखा गया।

न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सोमवार को जब गोयल से इस बारे में पूछे जाने के लिए संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने कार्यक्रम में अन्य लोगों के साथ शपथ हिंदू होने के नाते ली है,ना कि भाजपा विधायक होने के नाते। उन्होंने कहा कि मुझे हिंदू होने पर गर्व है। गोयल ने इस कार्यक्रम में समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) पर एक सेमिनार में भी भाग लिया।

इसे भी पढ़े   मिर्जामुराद में बदमाशो ने कार चालक को असलहे से आतंकित कर कार लूट कर भाग रहे बदमाश को पुलिस ने एक को दबोचा

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *