सपा नेता द्वारा आयोजित पुण्य तिथि में जुटे भाजपाई बगल में दलित के घर एवं बच्चा जल मरे:नहीं गए देखने

सपा नेता द्वारा आयोजित पुण्य तिथि में जुटे भाजपाई बगल में दलित के घर एवं बच्चा जल मरे:नहीं गए देखने
ख़बर को शेयर करे

देवरिया। दलित के घर झोंपड़ी में अज्ञात कारणों से लगी आग इस दौरान वहां अपने मायके में रह रही सरिता देवी के दो बच्चों में से बड़ा आयुष 6 वर्ष जो विकलांग है भागने में कामयाब रहा जबकि छोटे पुत्र 3 वर्ष जिसका नाम रौशन है वह अन्दर घर में घिर कर ही जल कर खाक हो गए हैं।

देवरिया जिले के भाटपार रानी तहसील क्षेत्र में आने वाले बनकटा थाना क्षेत्र के पकड़ी नरहिया ग्राम में अपने पिता के घर रह रही दलित सरिता देवी का छोटा झोंपड़ी के घर में अज्ञात कारणों से आग लगने से घर के अन्दर जल गया जो कि इस बीच वहां घर पर कोई भी समझदार गार्जियन मौजूद नहीं था। वहीं घर में लगी आग में घिर कर जलने से मासूम की मौत हो गई।
रविवार को सुबह हुए इस हृदय विदारक घटना से इलाका सहम उठा वहीं बगल में ही राजेंद्र बाबू महा विद्यालय पर समाजवादी पार्टी नेता विनोद सिंह कुशवाहा द्वारा आयोजित उनके पिता स्वर्गीय राजेंद्र सिंह कुशवाहा की पुण्यतिथि मनाई जाती रही जिसमें जिले के तमाम बड़े बड़े सपा एवम भाजपा नेताओं की भारी भीड़ लगी रही और सभा चलता रहा। दूसरी तरफ बगल में महज एक किलो मीटर की दूरी पर आग में जल कर एक तीन वर्षीय मासूम की हो गई तथा झोपड़ी में रखा घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया।
दलित हरिजन बस्ती में दूधनाथ के झोपड़ी के घर एवं नाती के जलने पर उसके घर कोई नेता उसकी पीड़ा जानने को नहीं गया जो क्षेत्र में तरह तरह के जन चर्चा का विषय बन गया है।

इसे भी पढ़े   पुलिस पर पथराव,अवैध धार्मिक स्थल हटाने के दौरान DSP समेत 5 घायल

बताया जा रहा है कि घर के सभी लोग गेहूं काटने चले गए थे। जबकि ग्रामीणों का कहना है कि घर में दूधनाथ की बेटी भोजन बनाने की तैयारी में लगी थी उसी समय झोपड़ी में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई है।ग्रामीण कुछ समझ पाते कि आग ने झोपड़ी को अपने आवेश में ले लिया सिवान जनपद के तरवारा मोड़ के रहने वाले दूधनाथ के दामाद राजेश प्रसाद का लड़का रोशन तीन वर्ष अन्दर ही छिपा था जो आग की चपेट में जलकर मौत हो गई। घटना स्थल पर एसडीएम हरिशंकर लाल नायब तहसीलदार भागीरथी सिंह सीओ शिव प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारीयों ने घटना स्थल का जायजा लेकर पीड़ित परिवार मदद राशन इत्यादि का मदद दिया/दिलाया है।

सपा नेता द्वारा आयोजित पुण्य तिथि में बगल में मंच पर मौजूद नेताओं में सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ब्यास यादव रमाशंकर विद्यार्थी पूर्व सांसद, पूर्व विधायक स्वामीनाथ यादव, मनबोध प्रसाद, परवेज आलम धर्मेंद्र कुशवाहा सत्यदेव यादव आदि सपा नेता सहित भाजपा से बरहज विधायक दीपक मिश्र शाका, सलेमपुर सांसद के छोटे भाई एवं बनकटा भाजपा के मण्डल प्रभारी गुड्डन कुशवाहा भाजपा के ब्लाक प्रमुख संघ की जिला अध्यक्ष बनकटा की ब्लाक प्रमुख विंदा सिंह कुशवाहा मौजूद रहे हैं।
बाद में सपा नेता रमाशंकर विद्यार्थी ने दलित के घर जा कर देर शाम 5,30 बजे परिजनों का हाल जाना गया और आर्थिक मदद दिया गया है।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *