स्कूली बच्चो को लेकर जा रही बोलेरो ने कार में मारी टक्कर,आधा दर्जन बच्चे घायल,उपचार जारी

स्कूली बच्चो को लेकर जा रही बोलेरो ने कार में मारी टक्कर,आधा दर्जन बच्चे घायल,उपचार जारी
ख़बर को शेयर करे

जौनपुर। आजमगढ़ जौनपुरकी सीमा पर स्थित जिवली पेट्रोल पंप के पास आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र स्थित जौनपुर- आजमगढ़ हाईवे पर आज सोमवार को स्कूली बच्चों को लेकर जा रही बोलेरो एवं कार के बीच पीछे से टक्कर हो गई। इस घटना में बोलेरो का चालक और उसमें सवार बच्चे घायल हो गए। घटना की जानकारी होते ही बच्चों के परिजन भी मौके पर पहुंचे।स्कूल प्रबंधक द्वारा दूसरे वाहन से बच्चों को इलाज के लिए जौनपुर अस्पताल भेजा गया।

जानकारी के अनुसार महाजन चिल्ड्रेन एकेडमी स्कूल बरदह की बोलेरो जिवली, सकारामऊ और पिलखुआ गांव के लगभग 20 बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। बोलेरो की रफ्तार काफी तेज थी। जैसे ही बोलेरो जीवली स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंची, आगे जा रही स्विफ्ट डिजायर कार में पीछे से टकरा गई।
इस घटना में सकारामऊ निवासी कक्षा 6 के छात्र राजवंत (10), कक्षा 8 की एंजल (12), कक्षा 4 की पीहू (09) समेत अन्य बच्चे और बोलेरो चालक घायल हो गए। दुर्घटना की जानकारी होते ही बच्चों के परिजन मौके पर पहुंचे। आसपास के लोगों की मदद से बच्चों को बोलेरो से निकाला गया। इसके बाद स्कूल के प्रबंधक महाजन जायसवाल ने दूसरी बस को मंगाया और बच्चों को इलाज के लिए जौनपुर भेजा है। दुर्घटना में एक बच्चे का पैर टूटने की भी बात कही जा रही है। घटना की जानकारी होते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर थाने आई। थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जांच पड़ताल कर रहे हैं। बोलेरो चालक जिसमें बच्चे सवार थे, पीछे से कार को टक्कर मारा है। अभी तक किसी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है।

इसे भी पढ़े   निवेशकों के लिए खुशखबरी, टाटा की ये कंपनी लाने जा रही आईपीओ, सेबी के पास जमा किए पेपर

ख़बर को शेयर करे

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *