बंटी बबली से भरी बोलेरो ने पेड़ में मारी जोरदार टक्कर,शराब तस्करों द्वारा ले जाया जा रहा था बिहार

बंटी बबली से भरी बोलेरो ने पेड़ में मारी जोरदार टक्कर,शराब तस्करों द्वारा ले जाया जा रहा था बिहार
ख़बर को शेयर करे

देवरिया। रतसिया से प्रतापपुर और मैरवा बिहार जाने वाले मार्ग पर आज सुबह करीब 5 बजे बंटी बबली से भरी बुलोरो गाड़ी अनियंत्रित होकर बंटी बबली से भरी बलोरो पेड़ में जाकर मारी टक्कर जिससे चालक गंभीर रूप से घायल और बंटी बबली से भरी बोलेरो की शराब वहां के स्थानीय लोगों नेलूट मची रही जनता में जिसका अनुमान लगाया जा रहा है कि लाखो रुपए का बंटी बबली विहार राज्य के लिए लेजाया जा रहा था जो देशी शराब की भठिया उत्तर प्रदेश के बिहार बार्डर पर स्थित है जहा से आए दिन इस तरीके से बिहार सीमावर्ती क्षेत्र में भेजी जा रहे हैं जो आए दिन बिहार राज्य से तस्कर इस प्रकार उत्तर प्रदेश के शराब देकर बिहार में बहुत ही आराम से जाने आने में सक्षम है जिससे स्पष्ट रूप से कहा जाता है कि बिना मिली भगत के कोई भी कार्य नहीं किया जा सकता कहीं ना कहीं इन लोगों की मदद की जा रही है इसी प्रकार इन लोग के हौसले बुलंद है
किसी ने बनकटा थाना अध्यक्ष अनिल कुमार राय को सूचना दी भरी बंटी बबली से बोलोरो गाड़ी रतसिया मार्ग पेड़ में टकर मारी है दारू की लूट मची हुई है उनका सूचना पाते ही थाना अध्यक्ष अनिल कुमार राय ने घटनास्थल पर दलबल के साथ पहुंचे और बोलोरो को अपने कब्जे में ले लिया जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   तीक अहमद का बड़ा बयान, कहा- माफियागिरी खत्म हुई, मिट्टी में तो मिल गए और क्या करेंगे?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *