Flipkart से 95,000 वाला Samsung फोन खरीदें 9 हजार में,लपक लो ऑफर
नई दिल्ली। फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल आज यानी 2 मई 2024 से शुरु हो गई है। इस सेल में सैमसंग स्मार्टफोन पर तगड़ी छूट दी जा रही है। दरअसल पिछले साल 2 मई को Samsung Galaxy S23 स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया था, उस वक्त फोन की एमआरपी 95,999 रुपये थी, जबकि लॉन्च ऑफर में फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट वाले बेस मॉडल को 74,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। हालांकि अब फ्लिपकार्ट पर फोन को करीब 45 फीसद छूट साथ बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। ऐसे में आप 95 हजार रुपये वाले फोन को मात्र 9,000 रुपये में खरीद पाएंगे।
कैसे सस्ते में खरीदें फोन
Samsung Galaxy S23 को फ्लिपकार्ट पर 51,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। फोन की खरीद पर 42,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है, जबकि चुनिंदा मॉडल पर 1000 रुपये का एक्स्ट्रा एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इस तरह से कुल 43,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। अगर आप फुल एक्सचेंज ऑफर का लुत्फ उठा लेते हैं, तो Galaxy S23 स्मार्टफोन की कीमत 8,999 रुपये रह जाती है। वही फोन को SBI और Axis बैंक क्रेडिट कार्ड से 500 रुपये अतिरिक्त छूट का लुत्फ उठा पाएंगे।
Galaxy S23 के स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग गैलेक्सी S23 स्मार्टफोन 6.1 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले में आता है। फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ 10 मेगापिक्सल और 12 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 12MP कैमरा सेंसर मिलता है। फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट के साथ आता है। फोन में 3900 mAh लीथियम ऑयन बैटरी दी गई है।