मुजफ्फरनगर : पुलिस मुठभेड़ में 1 लाख का इनामी बदमाश ढेर
मुजफ्फरनगर (जनवार्ता) : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में बुधवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक लाख रुपये का इनामी शातिर अपराधी मेहताब को पुलिस ने गोली मारकर ढेर कर दिया। यह मुठभेड़ बुढ़ाना थाना क्षेत्र के जौला (या परसोली) गांव के जंगलों में हुई, जहां मेहताब छिपा हुआ था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बदमाश इलाके में सक्रिय है, जिसके बाद विशेष टीम ने उसे घेर लिया। सरेंडर करने के बजाय मेहताब ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई। गोली लगने से बदमाश मौके पर ही गिर पड़ा और अस्पताल पहुंचाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मेहताब, जो शामली जिले के रसूलपुर सोंटा गांव का निवासी था, लंबे समय से अपराध की दुनिया में सक्रिय रहा। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में लूट, डकैती, रंगदारी वसूली और अन्य संगीन अपराधों के कुल 18 से अधिक मुकदमे दर्ज थे। विशेष रूप से, वह एक सर्राफा व्यापारी से हुई लूट की घटना में मुख्य आरोपी था, जिसके कारण उत्तर प्रदेश पुलिस ने उसके सिर पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। मेहताब पर अपराध के अलावा अवैध हथियार रखने के भी कई मामले थे, जो उसे एक खूंखार अपराधी बनाते थे।
इस एनकाउंटर के दौरान दो पुलिसकर्मी—एक दारोगा और एक सिपाही—भी बदमाश की गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। मृतक बदमाश के पास से एक 9 एमएम की पिस्टल, सरकारी .38 बोर की रिवॉल्वर, कारतूस, एक बाइक और अन्य सामान बरामद किया गया। पुलिस का मानना है कि मेहताब इन हथियारों का इस्तेमाल अपराधों को अंजाम देने के लिए करता था।
मुजफ्फरनगर एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि यह कार्रवाई अपराधियों को सबक सिखाने का हिस्सा है। जिले में हाल के दिनों में अपराध की घटनाओं पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार सतर्क है। मेहताब के गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में अब व्यापक छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने इस एनकाउंटर का स्वागत किया है, क्योंकि मेहताब के आतंक से वे लंबे समय से परेशान थे।