रॉक- लैंड न्यूरो व मदर चाइल्ड केयर के निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 500 मरीज लाभान्वित

रॉक- लैंड न्यूरो व मदर चाइल्ड केयर के निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 500 मरीज लाभान्वित

निःशुल्क कैंप के आयोजन में पूर्वांचल और बिहार के लोगों ने उठाया लाभ

rajeshswari

वाराणसी(जनवार्ता)। 2 अक्टूबर को रोटरी क्लब डाउन टाउन वाराणसी व रॉक- लैंड न्यूरो व मदर चाइल्ड केयर, माँ राजेश्वरी नगर कॉलोनी महमूरगंज की 8वी वर्षगांठ के तत्वधान में रोटरी क्लब वाराणसी डाउनटाउन के सहयोग से निःशुल्क परामर्श शिविर व कैम्प का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन शिव आश्रय राय (रिटायर चीफ इंजीनियर पावर कॉरपोरेशन) व श्रीमती नगीना राय के कर कमलों के द्वारा हुआ।

इस आयोजन शिविर में 436 से भी ज्यादा लोगो ने इलाज परामर्श जांच अपने कुशल डॉक्टरों से लिया। कैंप में वरिष्ठ न्यूरो व स्पाइन विशेषज्ञ डॉक्टर संदीप राय व स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर श्वेता राय ने अपनी सेवाएं दीं । साथ ही शिविर में अत्याधुनिक मशीनों द्वारा नसों की जांच व अन्य जांच भी लोगो ने करवाया। सभी आनें वाले मरीजों को उपचार व दवा का भी वितरण किया गया। इस मौके पर रोटरी क्लब प्रेसीडेंट रो. संजीव गुप्ता, सेक्रेटरी रो. चंदन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष- मयंक देवांशी कन्वेयर रो. अखिल अग्रवाल, रो. संदीप वाजोरिया, रो. विनय सोटिया एवं अन्य लोग उपस्थित रहे ।

इसे भी पढ़े   ट्रक ड्राइवर से खैनी मांगी,नहीं देने पर ड्राइवर और खलासी दोनों को मार दी गोली
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *