निर्माणधीन भवन की दिवार गिरने से एक छात्रा गंभीर रूप से घायल

निर्माणधीन भवन की दिवार गिरने से एक छात्रा गंभीर रूप से घायल

गोरखपुर जिले में बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां प्राथमिक विद्यालय परिसर में निर्माणाधीन भवन की दीवार का हिस्सा अचानक गिरने से एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई है। मौके पर अफरा- तफरी का माहौल हो गया। आनन- फानन छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

rajeshswari

शहर के गोरखनाथ थाना क्षेत्र के हुमायूंपुर दक्षिणी स्थित प्राथमिक विद्यालय में निर्माणाधीन भवन से ईंट गिरने से एक 10 वर्षीय छात्रा घायल हो गई है। छात्रा को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था। वहां उसकी स्थिति गंभीर देख कर उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

हुमायूंपुर दक्षिणी के अमित पासवान की 10 वर्षीय पुत्री अंशिका पासवान मुहल्ले के ही प्राथमिक विद्यालय में पढ़ती है। गुरुवार दोपहर के समय भोजन के बाद वह हाथ धुलने के लिए जा रही थी। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय से सटे एक मकान से कुछ ईंटें छात्रा के सिर पर गिर गए। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। बच्ची के पिता अमित ने बताया कि बच्ची को लेकर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज कराने के गए। वहां उसकी स्थिति गंभीर देखकर चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। बच्ची का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। वहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। अंशिका प्राथमिक विद्यालय में कक्षा दो में पढ़ती है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामेन्द्र सिंह ने बताया कि दोपहर के समय छात्रा भोजन के बाद हाथ धोने के लिए गई हुई थी। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय से सटे एक निर्माणाधीन मकान से कुछ ईंट छात्रा के ऊपर गिर गई, जिससे छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। वहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। विभाग इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी कर रहा है। उन्होंने बताया प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्रीवाल पूरी तरह सुरक्षित है। ईंट बगल के निर्माणाधीन मकान से गिरी है।

इसे भी पढ़े   पत्नी ने कुल्हाड़ी से की पति के किए दो टुकड़े,बेटों की मदद से इस तरह ठिकाने लगाया शव
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *