वाराणसी के वाटर पार्क में डूबने से बच्‍चे की मौत

वाराणसी के वाटर पार्क में डूबने से बच्‍चे की मौत

वाराणसी, । गर्मियों में राहत के लिए वाटर पार्क में आनंद लेना वाराणसी में घातक हो गया। नहाते समय डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई। दोस्तों के साथ वाटर पार्क में नहाने गए आठ साल के बच्चे की वाटर पार्क में मौत से हड़कंप मच गया। सारनाथ थाने में वाटर पार्क संचालक के खिलाफ तहरीर दी गई तो पुलिस ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पूरा मामला वाराणसी में सारनाथ क्षेत्र के दानियालपुर स्थित एक वाटर पार्क का है। 

rajeshswari

सारनाथ के दनियालपुर स्थित वाटर पार्क में सोमवार दोपहर दोस्तों संग नहाते समय डूबने से आठ साल के यश नामक बच्‍चे की डूबने से मौत हो गई। स्वजन ने देर रात बच्‍चे के शव का दाह संस्कार करने के बाद वाटर पार्क प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सारनाथ थाने पर हंगामा किया और धरने पर बैठ गए। धरना देने के बाद परिजनों को पुलिस ने कार्रवाई का आश्‍वासन दिया तो हंगामा शांत हुआ। परिजनों ने बताया कि प्रबंधन की लापरवाही से उनके बेटे की डूबने से मौत हो गई। जबकि परिसर में सुरक्षा का सारा जिम्‍मा संचालक का ही होता है। 

लाट भैरव सरैयां निवासी सब्जी विक्रेता राजकुमार सोनकर के दो बेटों और दो बेटियों में यश दूसरे नंबर पर था। कक्षा दो में पढ़ने वाला यश चार दोस्तों संग वाटर पार्क घूमने गया था। आरोप है कि नहाते समय वह वाटर पार्क में डूब गया। दोस्तों से मिली सूचना के बाद स्वजन मौके पर पहुंचे और आनन फानन उसे अस्पताल ले गए जहां बच्‍चे को मृत घोषित कर दिया गया। स्वजन ने रात में ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया। इसके बाद थाने पहुंचकर स्वजन व क्षेत्रीय लोगों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने पर हंगामा शुरू कर दिया और धरने पर बैठ गए। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद माहौल सामान्य हुआ।

इसे भी पढ़े   वाराणसी: पीएम के गोद लिए डोमरी गांव में नगर निगम पर जबरन मकान तोड़ने का आरोप
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *