ज्ञानवापी में कार्बन डेटिंग करने का फैसला टाला गया

ज्ञानवापी में कार्बन डेटिंग करने का फैसला टाला गया

ज्ञानवापी मस्जिद मामले में अदालत एक अहम मामले में शुक्रवार को अपना फैसला आगे के लिए टालते हुए मुस्लिम पक्ष को आ‍पत्ति का समय दिया है।दरअसल ज्ञानवापी मस्जिद मामले में एडवोकेट कमिश्‍नर की कार्यवाही के दौरान वजूखाने में मिले शिवलिंग को लेकर हिंदू पक्ष पूजन अर्चन की मांग करता रहा है। ऐसे में ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग को लेकर अदालत में पूर्व में सुनवाई चल रही थी। जिसपर दोनों पक्षों की ओर से जिरह पूरी हो चुकी थी। जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत इस मामले में शुक्रवार को अदालत ने मुस्लिम पक्ष को 11 अक्‍टूबर को अपना पक्ष रखने का मौका दिया है। वहीं इस दौरान अदालत में दोनों पक्षों की ओर से कुल 64 लोगों को मौजूद रहने की अनुमति दी थी।   

rajeshswari

दरअसल ज्ञानवापी सर्वे के दौरान मिले शिवलिंग की कार्बन डेटिंग की मांग हिंदू पक्ष की ओर से की गई थी। इस पर अइदालत से फैसला टल गया है। अब 11 अक्टूबर को इस मामले में फिर सुनवाई होगी। इस पर जिला कोर्ट के जज ने कहा कि कई लोगों की आपत्ति इस मामले में अदालत को प्राप्‍त हुई है। इस मामले में आगे भी सुनवाई जारी रहेगी।

वजूखाने में मिले शिवलिंग की कार्बन डेटिंग को लेकर सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों के वकील कोर्ट रूम में मौजूद रहे तो कोर्ट परिसर के बाहर सुरक्षा दोपहर बाद कड़ी कर दी गई। वहीं अदालत में सुबह से ही इस मामले को लेकर हिंदू और मुस्लिम पक्ष के बीच गहमागहमी का माहौल बना रहा। सुबह अदालत खुलने के साथ ही सभी पक्षों ने अपने वकीलों के साथ बैठक कर अदालत के संभावित फैसले को लेकर  मंथन भी किया। वहीं दोपहर दो बजे मामले में फैसला आने की संभावना के बीच परिसर में सुरक्षा भी काफी कड़ी कर दी गई। 

इसे भी पढ़े   वाराणसी नगर निगम की बैठक में अहम फैसले: कज्जाकपुरा आरओबी का नाम ‘बाबा लाट भैरव फ्लाईओवर’

शुक्रवार को अदालत ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने में प्राप्‍त शिवलिंग को लेकर कोई फैसला सुना सकती है। इस बाबत अदालत में फैसले को लेकर सुबह से ही गहमागहमी का माहौल बना हुआ है। वहीं फैसले की उम्‍मीद में सुरक्षा बलों की भी तैनाती अदालत परिसर और आसपास की गई है। अदालत से ज्ञानवापी परिसर में मिले शिवलिंग की कार्बन डेटिंग को लेकर फैसला आने की उम्‍मीद में हिंदू पक्ष की ओर से भी इस प्रकरण को लेकर अपने वकीलों के साथ बैठक कर सुबह परिसर में मंथन किया गया। 

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *