बक्सर में हलवाई के खाते में 600 करोड़ की एंट्री! गांव में मचा हड़कंप, तकनीकी गड़बड़ी की आशंका

बक्सर में हलवाई के खाते में 600 करोड़ की एंट्री! गांव में मचा हड़कंप, तकनीकी गड़बड़ी की आशंका

बक्सर (जनवार्ता)| बिहार के बक्सर जिले के बडकाराजपुर गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब स्थानीय हलवाई जितेंद्र साह के बैंक खाते में अचानक 600 करोड़ रुपये से अधिक की एंट्री दिखाई दी। महज़ 200 रुपये निकालने पहुंचे जितेंद्र बैलेंस देखकर हैरान रह गए।

rajeshswari

सीएसपी पर जब उनका बैलेंस चेक किया गया तो खाते में ₹6,00,47,8.20 (लगभग 600 करोड़ से अधिक) की राशि दर्ज दिखी। खाते पर तुरंत रोक लगने के कारण वह कोई निकासी नहीं कर सके।

घटना के बाद जितेंद्र साह ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। थाना पुलिस ने मामले को आगे जांच के लिए साइबर थाना को भेज दिया है। शुरुआती जांच में इसे तकनीकी गड़बड़ी (Technical Glitch) माना जा रहा है।

अचानक बड़ी रकम दिखने की खबर पूरे गांव में तेजी से फैल गई और लोग सीएसपी केंद्र पर जमा हो गए। फिलहाल मामला जांच के अधीन है और बैंक द्वारा तकनीकी जांच जारी है।

इसे भी पढ़े   यथार्थ नर्सिंग कॉलेज के छात्रों ने परमहंस आश्रम में लिया स्वामी जी का आशीर्वाद
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *