एकता नगर में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर भव्य आयोजन
एकता नगर (गुजरात) । लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के पावन अवसर पर गुजरात के एकता नगर स्थित विश्व के सबसे ऊंचे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी परिसर में आज ‘भारत पर्व-2025’ का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शोभा अरुणाचल प्रदेश के माननीय राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि.) श्री कैवल्य त्रिविक्रम परनायक की गरिमामयी उपस्थिति से और बढ़ गई।

राष्ट्र की एकता और अखंडता के महान शिल्पी सरदार पटेल को उपस्थित जनसमूह ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित कर देशवासियों ने उनके अतुलनीय योगदान को नमन किया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विभिन्न राज्यों के कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुतियां रहीं। देश की विविधता में एकता का जीवंत प्रदर्शन करते हुए कलाकारों ने लोक नृत्य, संगीत और पारंपरिक कला के माध्यम से भारत की गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत को जीवंत कर दिया। दर्शकों ने तालियां बजाकर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।
भारत पर्व-2025 की इस भव्य सफलता के लिए आयोजकों, कलाकारों तथा सभी सहयोगियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं। यह आयोजन न केवल सरदार पटेल के सपनों को साकार करने की दिशा में एक कदम है, बल्कि ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को भी मजबूत करता है।

