बढ़ रहा गंगा का जलस्तर: बाढ़ की आशंका गहराई
• 10 मिमी/घंटा की दर से बढ़ रही वाराणसी में गंगा
वाराणसी(जनवार्ता )। केंद्रीय जल आयोग द्वारा 16 जुलाई 2025 को जारी बुलेटिन के अनुसार गंगा नदी का जलस्तर कई स्थानों पर बढ़ रहा है, जिससे बाढ़ की आशंका गहराने लगी है।वाराणसी में गंगा नदी का जलस्तर 68.94 मीटर पर दर्ज किया गया, जो खतरे के स्तर 71.262 मीटर से अभी नीचे है, लेकिन बढ़ने की प्रवृत्ति के साथ 10 मिमी/घंटा की दर से ऊपर जा रहा है। इसी प्रकार, गाज़ीपुर में जलस्तर 61.99 मीटर और बलिया में 58.12 मीटर रहा, जहाँ जल का बढ़ना चिंता का विषय बन गया है। बलिया में जलस्तर 17 जुलाई को 58.27 मीटर तक पहुँचने का अनुमान है।
प्रमुख अन्य नदियाँ भी उफान पर हैं। वरुणा नदी (तेंदुई) में जलस्तर 69.37 मीटर है और वह 20 मिमी/घंटा की गति से बढ़ रही है। कर्मनाशा नदी (चौसा) में भी 40.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई और जलस्तर तेजी से ऊपर जा रहा है।बारिश की बात करें तो फाफामऊ (प्रयागराज) में सर्वाधिक 56.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई। वहीं बलिया, जिरगो, चोपन, रिहंद, मोहन सोहर और कई अन्य स्थानों पर भी भारी वर्षा हुई है, जिससे जलस्तर में वृद्धि देखी गई।
अधिकारियों की अपील: जल आयोग के कार्यपालक अभियंता शाश्वत राय ने बताया कि यह रिपोर्ट पूर्वानुमान पर आधारित है और सभी संबंधित विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।#गंगा_बाढ़ #जलस्तर_रिपोर्ट #वाराणसी_समाचार #गाज़ीपुर #बलिया #बाढ़_चेतावनी #CentralWaterCommission #जनवार्ता