हापुड़ : क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर 4 लाख रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

हापुड़ : क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर 4 लाख रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

मेरठ : उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) की टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए हापुड़ क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह को 4 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी मेरठ के रोहटा रोड इलाके में हुई, जहां इंस्पेक्टर का निजी मकान भी बताया जा रहा है।

rajeshswari

यह मामला बागपत जिले के 2021 के चर्चित रिछपाल हत्याकांड से जुड़ा है। खेकड़ा थाना क्षेत्र के गोटखा गांव निवासी रिछपाल की हत्या के बाद परिजनों ने लोकेश बैसला सहित तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया था। लोकेश बैसला ने रिछपाल से जमीन खरीदी थी और हत्या के कुछ समय बाद रिछपाल का शव पेड़ से लटका मिला था।

केस की जांच पहले बागपत पुलिस के पास थी, लेकिन बाद में इसे हापुड़ क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया गया। इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह इस केस की विवेचना कर रहे थे। शिकायतकर्ता लोकेश बैसला के अनुसार, इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह मुकदमे से दो आरोपियों मनोज और अजय पाल का नाम हटाने के बदले लगातार रुपये की मांग कर रहे थे।

परेशान होकर लोकेश बैसला ने मेरठ विजिलेंस टीम में शिकायत दर्ज कराई। विजिलेंस ने योजना बनाकर जाल बिछाया और बुधवार को रोहटा रोड पर इंस्पेक्टर को रिश्वत की रकम लेते मौके पर दबोच लिया।

मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि विजिलेंस टीम इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर रही है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी। पुलिस विभाग भी आंतरिक जांच सुनिश्चित करेगा।

इसे भी पढ़े   रामनगर में तेल चोरी के अवैध धंधे का पर्दाफाश, 8 गिरफ्तार

इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह पहले गाजियाबाद के इंद्रापुरम और कोशांबी थाने के अलावा हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर, सिंभावली और हापुड़ देहात थानों में प्रभारी रह चुके हैं। इस गिरफ्तारी से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *