उत्तराखंड UKSSSC पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी खालिद मलिक गिरफ्तार
देहरादून (जनवार्ता): उत्तराखंड सबऑर्डिनेट सर्विसेज सेलेक्शन कमीशन (UKSSSC) पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी खालिद मलिक को हरिद्वार पुलिस ने मंगलवार को लक्सर क्षेत्र से गिरफ्तार किया। उसे देहरादून पुलिस को सौंप दिया गया है। इस मामले में खालिद की बहन सबिया पहले ही गिरफ्तार हो चुकी हैं, और उनके अन्य परिजनों की भूमिका की जांच जारी है।
पुलिस के अनुसार, खालिद ने बहादुरपुर जट के आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज में आयोजित UKSSSC परीक्षा केंद्र की पिछली दीवार फांदकर प्रवेश किया। उसने अपने जुराब में मोबाइल फोन छिपाकर प्रश्न पत्र के तीन पन्नों की तस्वीरें खींचीं और अपनी बहन सबिया को भेजीं। सबिया ने ये तस्वीरें प्रोफेसर सुमन चौहान को भेजीं, जिन्होंने उत्तर उपलब्ध कराए। इसके बाद प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
परीक्षा केंद्र में सुरक्षा व्यवस्था में गंभीर चूक सामने आई है। केंद्र के प्राचार्य ने बताया कि तीन में से एक कमरे में मोबाइल जैमर नहीं लगाया गया था, और परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरे भी बंद रखे गए थे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घोटाले में शामिल सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है। उत्तराखंड पुलिस ने मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) गठित किया है। पुलिस का कहना है कि यह व्यक्तिगत धोखाधड़ी का मामला है, न कि किसी संगठित गिरोह की साजिश। जांच में अन्य गिरफ्तारियों की संभावना है।