लखीमपुर खीरी : रोडवेज बस और मारुति वैन की भिड़ंत, पांच की मौत, कई घायल

लखीमपुर खीरी : रोडवेज बस और मारुति वैन की भिड़ंत, पांच की मौत, कई घायल

लखीमपुर (जनवार्ता)। लखीमपुर खीरी जिले में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि सात से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा सीतापुर हाईवे पर बड़ी नहर मोड़ के पास हुआ, जहां रोडवेज बस और मारुति वैन आमने-सामने टकरा गईं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सीतापुर से लखीमपुर की ओर जा रही मारुति वैन में पंद्रह लोग सवार थे, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। वहीं, लखनऊ डिपो की रोडवेज बस लखीमपुर से सीतापुर की तरफ आ रही थी। बड़ी नहर मोड़ पर दोनों वाहनों की इतनी जोरदार टक्कर हुई कि वैन करीब दस फुट तक घिसटती चली गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

इस हादसे में वैन चालक सुनील निवासी पिपरिया, दो अन्य यात्रियों और एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में घनपुर नौरगाबाद के सलमान अली और उनकी पत्नी निशा, ईसानगर के सर्वेश कुमार, पढुआ निवासी शारदा प्रसाद, सैदापुर सडोंना के संजय यादव और पिपराकोठी की पुष्पा शामिल हैं। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और सीटों में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने में मदद की। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक वैन तेज रफ्तार में थी, जिसके कारण यह भीषण दुर्घटना हुई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इसे भी पढ़े   भारतीय सेना ने की अग्निपथ भर्ती की अधिसूचना जारी;देखिए रोजगार के लाभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *