बाराबंकी : पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका दो की मौत, तीन घायल
दो किलोमीटर दूर तक गूंजी आवाज, आसपास के मकानों में आईं दरारें

बाराबंकी (जनवार्ता) | बाराबंकी जिले के टिकैतनगर थाना क्षेत्र के सराय बरई गांव में गुरुवार दोपहर एक पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट ने पूरे इलाके को दहला दिया। धमाका इतना जोरदार था कि उसकी आवाज दो किलोमीटर दूर तक सुनाई दी और आसपास के कई मकानों में दरारें आ गईं। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
धमाके के तुरंत बाद फैक्ट्री और पास के कई मकानों में आग लग गई, जिससे स्थिति और भयावह हो गई। अचानक हुए इस हादसे से गांव में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर चीख-पुकार मच गई और लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट इतना तेज था कि दो लोगों के शरीर के चीथड़े उड़ गए। धमाके की तीव्रता से आसपास के घरों की दीवारें हिल गईं और कई जगह छोटे-छोटे विस्फोट होते रहे।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि यह पटाखा फैक्ट्री अवैध रूप से संचालित की जा रही थी। ग्रामीणों का कहना है कि फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जा रहा था और इस संबंध में पहले भी प्रशासन से शिकायतें की गई थीं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रशासन ने आसपास के क्षेत्र को घेर लिया है और यह जांच की जा रही है कि धमाके की तीव्रता किस कारण से इतनी अधिक थी।

