नगर निगम पर कांग्रेस का घेराव, वाराणसी की बदहाली पर सौंपा ज्ञापन

नगर निगम पर कांग्रेस का घेराव, वाराणसी की बदहाली पर सौंपा ज्ञापन

वाराणसी(जनवार्ता)। महानगर कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार 2 सितम्बर को “कांग्रेस आयी आपके द्वार” पदयात्रा पूर्ण होने के बाद नगर निगम मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन कर नगर आयुक्त का घेराव किया और ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन की शुरुआत सिगरा स्थित बाल गंगाधर तिलक प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई, जिसके बाद कांग्रेसजन जुलूस की शक्ल में निगम पहुंचे।

rajeshswari

**ज्ञापन में मुख्य मुद्दे** –

* कई वार्डों में सीवर ओवरफ्लो व गंदगी की समस्या।

* मटमैला/दूषित पेयजल और जगह-जगह पाइपलाइन लीकेज।

* टूटी गलियाँ, जलभराव व जर्जर सड़कें।

* खराब स्ट्रीट लाइटें और उपेक्षित सफाई व्यवस्था।

* कूड़ा कलेक्शन में लचर व्यवस्था और ठेका तंत्र में भ्रष्टाचार।

* नवसृजित वार्डों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव।

* महापौर द्वारा पार्षदों के बजट से कटौती कर 1 करोड़ का “स्पेशल कोटा” बनाने का आरोप।

**महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे** ने कहा कि “जनता सीवर, पानी, सफाई और स्ट्रीट लाइट की समस्याओं से त्रस्त है। नगर निगम टैक्स तो वसूलता है, लेकिन सुविधाएँ देने में विफल है। महापौर का विशेष कोटा लोकतंत्र का अपमान है, कांग्रेस इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।”

कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि 10 दिनों में समस्याओं पर ठोस कार्यवाही नहीं हुई तो व्यापक जनांदोलन किया जाएगा।

कार्यक्रम में राघवेन्द्र चौबे, संजीव सिंह, फसाहत हुसैन बाबू, गुलशन अली, वकील अंसारी, सतनाम सिंह, अरुण सोनी, रमजान अली, अनुराधा यादव, घनश्याम सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े   जानिए-भक्तों ने कराया स्नान तो भगवान हुए बीमार,कई दिनों तक बंद रहेगा पट
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *