रवींद्र जडेजा का शतक, राहुल–जुरेल के बाद चमके छठे नंबर पर
अहमदाबाद (जनवार्ता)। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए शतक जड़ दिया। इससे पहले भारत की ओर से केएल राहुल और ध्रुव जुरेल ने शतक बनाए थे। जडेजा इस पारी में शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज़ बने।
जडेजा ने अपना अर्धशतक 75 गेंदों में पूरा किया और फिर धैर्यपूर्ण बल्लेबाज़ी करते हुए 168वीं गेंद पर तीन अंकों का आंकड़ा छू लिया। उनकी इस पारी में 6 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। यह उनके टेस्ट करियर का छठा शतक है, जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ यह दूसरा शतक रहा।
पांचवें विकेट के लिए जडेजा और ध्रुव जुरेल ने बेहतरीन साझेदारी की। दोनों ने मिलकर 206 रन जोड़े और भारतीय पारी को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया। जुरेल ने इस दौरान शानदार अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए जडेजा का बखूबी साथ निभाया।
अपनी इस शतकीय पारी के साथ जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में छठे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए 1000 रन पूरे कर लिए। इस उपलब्धि के साथ वे छठे नंबर पर 1000 रन बनाने वाले सातवें भारतीय बल्लेबाज़ बन गए।