राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भाजपा पर जमकर हमला बोला,ना मैं झुका हूं और ना ही कभी झुकूंगा

राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बुधवार को भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मैं अपनी आइडियोलॉजी पर मजबूती से कायम हूं, कई पार्टियों ने भाजपा के साथ समझौता कर घुटने टेक लिए, लेकिन ना मैं झुका हूं और ना ही कभी झुकुंगा। भाजपा हमारी सबसे बड़ी दुश्मन है, अगर मैं झुक जाता तो मुझे इतने दिन जेल में नही रहना पड़ता। 

rajeshswari

राजद राज्य परिषद की बैठक में राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि मैं जल्द ही नीतीश कुमार के साथ मिलकर दिल्ली जाकर सोनिया गांधी से मुलाकात करूंगा। राहुल गांधी की यात्रा के बाद राहुल से भी मुलाकात करूंगा। 2024 में हम भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर कर देंगे।

इस बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारा लक्ष्य 2024 में 40 सीट महागठबंधन को जीताना है…मैं अपने सभी लोगों से कहना चाहता हूं कि अब उछल कूद नहीं करना है शांति से अपना काम करना है और लोगों को जोड़ना है। अति पिछड़ा समाज, दलित, अंतिम पायदान के लोग और गरीबों को हमें जोड़ना है।

इसे भी पढ़े   एटा पहुंचे शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा निशाना,नौजवान को लुटा जा रहा है
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *