सहारनपुर एनकाउंटर: 1 लाख का इनामी बदमाश इमरान ढेर, थाना प्रभारी घायल
सहारनपुर (जनवार्ता): उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में रविवार देर रात सरसावा थाना क्षेत्र के गागलहेड़ी इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई जोरदार मुठभेड़ में 1 लाख रुपये का इनामी बदमाश इमरान मारा गया। यह घटना अपराधियों के खिलाफ यूपी पुलिस के ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ का हिस्सा मानी जा रही है, जिसमें हाल के दिनों में कई जिलों में ताबड़तोड़ एनकाउंटर हो चुके हैं


घटना का विवरण
पुलिस को सूचना मिली थी कि शामली जिले के थानाभवन थाना क्षेत्र के सोन्टा रसूलपुर गांव निवासी इमरान (उम्र करीब 30 वर्ष, पुत्र रज्जाक) किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए देहरादून-अंबाला हाईवे पर अपने एक साथी के साथ सक्रिय है। रविवार शाम को इमरान ने गागलहेड़ी थाना क्षेत्र में एक बाइक लूट ली थी, जिसके बाद फरार होने की कोशिश में वह था। सटीक टिपर जानकारी पर गागलहेड़ी थाना प्रभारी की टीम ने थाना सरसावा पुलिस के साथ मिलकर उसे घेर लिया।
मुठभेड़ के दौरान बदमाश ने अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें थाना गागलहेड़ी के प्रभारी (SHO) को हाथ में गोली लग गई। वहीं, सरसावा थाना प्रभारी की बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली फंसने से उनकी जान बाल-बाल बच गई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने इमरान को गोली मार दी, जो मौके पर ही ढेर हो गया। उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
मौके से एक तमंचा, कारतूस और लूटी हुई बाइक बरामद की गई। इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। घायल SHO का इलाज चल रहा है, और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
इमरान का अपराधिक इतिहास
इमरान पर मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली और सहारनपुर समेत कई जिलों में हत्या, लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट जैसे दर्जनों मुकदमे दर्ज थे। वह पश्चिमी यूपी में सक्रिय अपराधी गिरोहों का कुख्यात सदस्य था, जो हाईवे पर वाहन लूट और हिंसक वारदातों के लिए जाना जाता था। उसके सिर पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
साथी मेहताब का भी हालिया एनकाउंटर
खास बात यह है कि इमरान का कुख्यात साथी मेहताब (जिस पर भी 1 लाख का इनाम था) दो दिन पहले ही मुजफ्फरनगर पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया था। दोनों मिलकर कई संगीन अपराधों में लिप्त थे, और पुलिस इनके गिरोह को लंबे समय से निशाने पर लिए हुए थी।
पुलिस का बयान
सहारनपुर एसएसपी ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। इस साल जनवरी से अब तक जिले में 55 एनकाउंटर हो चुके हैं, जिसमें 97 अपराधी गिरफ्तार हुए हैं। इस अभियान से अपराध दर में कमी आई है, और जनता में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है।

