बिहार : सीमेंट लदी मालगाड़ी की कई बोगियां नदी में गिरीं
बिहार (जनवार्ता)। जमुई जिले में शनिवार देर रात एक बड़ा रेल हादसा हो गया। जसीडीह-झाझा रेलखंड पर टेलवा बाजार हॉल्ट के पास बड़ुआ नदी पर बने पुल के निकट सीमेंट से लदी एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। विभिन्न रिपोर्ट्स के अनुसार मालगाड़ी की 8 से 19 बोगियां डिरेल हो गईं, जिनमें से कई बोगियां नदी में जा गिरीं। कई बोगियां पलट गईं और एक-दूसरे पर चढ़ गईं। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

हादसा रात करीब 11:25 बजे हुआ। मालगाड़ी जसीडीह से झाझा की ओर जा रही थी। इंजन आगे निकल गया, लेकिन पीछे की बोगियां पुल के पास डिरेल हो गईं। जोरदार झटके महसूस होने पर लोको पायलट ने इंजन रोका और रेलवे अधिकारियों को सूचना दी।
हादसे के कारणों की जांच जारी है। प्राथमिक जांच में स्पष्ट कारण पता नहीं चल सका। रेलवे अधिकारियों ने तकनीकी खराबी या ट्रैक में समस्या की आशंका जताई है। कुछ रिपोर्ट्स में पटरी उखड़ने का जिक्र है। रेलवे ने हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं।
हादसे का रेल यातायात पर व्यापक असर पड़ा। जसीडीह-झाझा रेलखंड की अप और डाउन दोनों लाइनें बाधित हो गईं। हावड़ा-दिल्ली मुख्य मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया। कई एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें झाझा व जसीडीह स्टेशन पर रोक दी गईं। कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया और कुछ रद्द कर दी गईं। यात्रियों को काफी परेशानी हुई।
सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी, आरपीएफ, जीआरपी और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। आसनसोल डिवीजन के अधिकारियों ने हादसे की पुष्टि की। एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन आसनसोल, मधुपुर और झाझा से रवाना की गईं। क्रेन की मदद से नदी से बोगियां निकाली गईं और पटरी से उतरी बोगियों को ट्रैक पर लाया गया। ट्रैक बहाली का कार्य युद्धस्तर पर जारी है।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है और शीघ्र ट्रैक बहाल करने का आश्वासन दिया है
जमुई जिले में हुए हादसे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। प्राथमिक जांच में कुछ पता नहीं चला। रेलवे ने जांच के आदेश दिए हैं। संभावित कारण ट्रैक में खराबी या तकनीकी समस्या हो सकती है।
हादसे के बाद जसीडीह-झाझा रेल खंड की अप और डाउन दोनों लाइनें बाधित हो गईं। कई ट्रेनें डायवर्ट या रद्द की गईं। यातायात पूरी तरह ठप रहा। ट्रैक बहाली का कार्य जारी है।
हादसे के समय आसनसोल डिवीजन के अधिकारी, आरपीएफ और जीआरपी टीम मौके पर पहुंची।
बधुआ (बड़ुआ) नदी पर बने पुल पर मालगाड़ी डिरेल हो गई। 8-19 बोगियां पटरी से उतरीं। कई बोगियां नदी में गिरीं और पलट गईं। इंजन आगे निकल गया। हादसा रात में हुआ। कोई जनहानि नहीं हुई। क्रेन से बोगियां निकाली गईं।

