वाराणसी में शर्मनाक घटना सामने आई

वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। फ्रांस के पेरिस शहर से काशी भ्रमण पर आई युवती ने एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। युवती ने उक्त युवक पर बदसलूकी और बीयर में नशीली दवा मिला कर पिलाने का आरोप लगाया है। युवती के मुताबिक, बीयर पीने के बाद वह अचेत हो गई। जब होश में आई तो खुद को निर्वस्त्र पाया।

rajeshswari

युवक ने नशे की हालत में उसके साथ क्या किया इसकी जानकारी उसे नहीं है। मामले में पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने प्रारंभिक जांच के बाद एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना के संबंध में फ्रांस दूतावास को औपचारिक जानकारी दे दी गई है। 

पेरिस से बनारस घूमने आई युवती केदार घाट स्थित एक होटेल/ गेस्ट हाउस में रुकी हुई थी। युवती के अनुसार उसे होटल के पास एक युवक मिला जिसने खुद को टूरिस्ट गाईड बताया। दो दिनों तक युवक ने उसे बनारस भ्रमण कराया। तीसरे दिन युवक उसे एक रेस्टोरेंट में ले गया।

इस दौरान दोनों ने खाना खाया और बीयर का सेवन किया। युवती का आरोप है कि इस दौरान युवक ने बीयर में कोई दवा मिला दी। जिसके बाद उसकी तबीयत खराब हो गई और वो बेहोश हो गई। सुबह जब आंख खुली तो पाया कि वह अपने होटल के कमरे में थी। उसके बदन पर कपड़े नहीं थे।

युवती ने पहले इसकी शिकायत होटल मैनेजर से की। आरोप है कि होटल वाले इस मामले को दबाने में लग गए। बाद में वो किसी प्रकार भेलूपुर थाने पहुंची और घटना के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई। इंस्पेक्टर भेलूपुर ने बताया कि फ्रांस की युवती तहरीर देने के बाद वापस अपने देश लौट गई है। बहरहाल मामले की जांच की जा रही है। एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। 

इसे भी पढ़े   वाराणसी में डीएसआर कॉन्क्लेव 2025 का शुभारंभ
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *