अमेठी के आयुष चिकित्सालय में मंत्री दयालु का आकस्मिक निरीक्षण

अमेठी के आयुष चिकित्सालय में मंत्री दयालु का आकस्मिक निरीक्षण

अमेठी के बेनीपुर में 50 शैय्या के एकीकृत आयुष चिकित्सालय का निरीक्षण करते मंत्री डा दयाशंकर मिश्रा

व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का दिया निर्देश


वाराणसी/अमेठी(जनवार्ता । उत्तर प्रदेश के आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ दयाशंकर मिश्र” दयालु” ने आज गुरुवार कैबजनपद अमेठी के बेनीपुर में स्थित 50 शैय्या के एकीकृत आयुष चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया।

इस अवसर पर उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।     आयुष राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार ने चिकित्सालय में जल निकासी की व्यवस्था को ठीक करने, दवाओं की उचित उपलब्धता और मरीजों के लिए आधारभूत सुविधाओं के प्रबंध के भी निर्देश दिए। डॉ दयाशंकर मिश्र “दयालु” ने इस दौरान भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की 131 वीं जयंती के उपलक्ष्य में जनपद अमेठी में आयोजित विचार संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की एवं डॉ अंबेडकर के व्यक्तित्व जीवन संघर्ष और विचारों से जनसमूह को अवगत कराया।

इसे भी पढ़े   राहुल के बाद लखनऊ को एक और बड़ा झटका,अब इस धुरंधर ने आईपीएल 2023 को कहा अलविदा!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *