वाराणसी में कोलकाता पेट्रोल पंप संचालक के अपहरण का प्रयास,कर्मियों द्वारा विरोध करने पर आरोपी फरार

शिवपुर के तरना क्षेत्र स्थित कलकत्ता पेट्रोल पम्प के संचालक विवेकानन्द सिंह का गुरुवार की रात कार सवार कुछ लोगों ने अपहरण का प्रयास किया। इस दौरान पंप कर्मियों द्वारा विरोध किए जाने पर अपहर्ता जान से मारने की धमकी व गाली देते हुए कार से फरार हो गए। रात में अचानक अपहरण करने के प्रयास का यह मामला सामने आया तो हड़कंप मच गया। 

रात में ही इस प्रकरण का संज्ञान लेने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इस मामले में सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद रात से ही पुलिस वाहन को पहचान करने के साथ ही सभी आरोपितों की तलाश शुरू कर दी। इस मामले में पुलिस फुटेज के सहारे आरोपितों की धरपकड़ में जुट गई है। बताया कि आरोपित चिन्हित कर लिए गए हैं और फरार हैं। कानून के शिकंजे में होंगे तो ही पूरी मंशा सामने आ सकेगी। 

वाराणसी में तरना निवासी संचालक पेट्रोल पम्प पर रात्रि पौने नौ बजे के करीब मौजूद थे। बगल में ही उनका रेस्टोरेंट भी मौजूद है। पेट्रोल पंप के संचालक के मुताबिक अचानक चार अज्ञात लोग काले रंग की फार्च्यूनर संख्या यूपी 65 ई ए 9009 से पंप पर आए और सब जबरदस्ती उन्हें गाड़ी में बैठाने का प्रयास करने लगे। इस दौरान शोरगुल होने के बाद पंप और रेस्टोरेंट के कर्मचारियों के दौड़ने पर चारों आरोपित अपने आपको घिरता देख मौके से भाग गए। पेट्रोल पंप संचालक के अनुसार सभी आरोपित शराब के नशे में थे।

इस मामले की सूचना उन्होंने डायल 112 को दी। सूचना के बाद प्रभारी निरीक्षक शिवपुर सतीश यादव भी मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली। पीड़ित ने इस सम्बन्ध में पुलिस को तहरीर दी है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है। सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर शिवपुर पुलिस आरोपितों की पहचान करने में जुट गई है। विवेकानन्द सिंह कई पेट्रोल पम्प के मालिक हैं।

इसे भी पढ़े   'उम्मीद से ज्यादा हिंदू चिन्ह मिले' हिन्दू वादनी सीता साहू ने बताया ज्ञानवापी के तहखाने का सच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *