युवक ने जहर खाकर दी जान
घटना को लेकर चर्चा का माहौल
डीडीयू नगर (जनवार्ता)। अलीनगर थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पराग डेरी बूथ संचालक 34 वर्षीय किशन यादव उर्फ कृष्णा ने मानसिक तनाव के चलते जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है, जब किशन ने विषाक्त पदार्थ का सेवन किया और सो गया। परिजनों को इसकी जानकारी सोमवार सुबह हुई, जिसके बाद उसे तुरंत अलीनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
आश्चर्यजनक रूप से, परिजनों ने पुलिस को सूचित किए बिना ही कैली गंगा घाट पर किशन का अंतिम संस्कार कर दिया। इस मामले में अलीनगर थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं थी, लेकिन अब मामले की पुष्टि हो गई है। पुलिस ने इस संबंध में आगे की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर चर्चा का माहौल है।