टिक-टोक स्टार और भाजपा नेत्री का 41 साल की उम्र में हार्ट अटैक आने से निधन

टिक-टोक स्टार और भाजपा नेत्री का 41 साल की उम्र में हार्ट अटैक आने से निधन

नई दिल्ली| एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बेहद ही बुरी खबर सामने आ रही है। टिकटाॅक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट अब इस दुनिया में नहीं रहीं। सोनाली का निधन दिल का दौरा पड़ने की वजह से है। सोनाली का जब निधन जब हुआ उस वक्त वो गोवा में थीं। सोनाली के अचानक निधन की खबर ने हर किसी को हिला कर रख दिया है। किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था कि कुछ घंटों पहले जो हंस खेल रहीं थीं वो इस तरह अचानक दुनिया को अलविदा कह जाएंगी। जी हां, सोनाली ने इंस्टाग्राम पर मरने के कुछ घंटों पहले ही अपना एक आखिरी वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो देखकर उनके फैंस का दिल बैठा जा रहा है।

rajeshswari

सोनाली फोगाट का निधन महज 41 साल की उम्र में होना हर किसी के लिए एक बड़ा झटका है। निधन के पहले सोनाली काफी खुश थीं। इस बात का गवाह है सोनाली आ आखिरी वीडियो। सोनाली ने मौत के महज कुछ ही घंटों पहले अपना एक वीडियो इंटाग्राम पर पोस्ट किया था। इस वीडियो में उन्हें देखकर कोई इस बात का अंदाजा भी नहीं लगा सकता कि वो कुछ ही पल में दुनिया को अलविदा कर देगीं। इस वीडियो में आप देख सकते है कि सोनाली ने पिंक कलर की पगड़ी बांधी हुई है। वहीं उन्होंने व्हाइट कलर की शर्ट और ब्राउन पैंट पहना हुआ हैं। वहीं वो वीडियो में वाॅक करती दिख रही हैं। इस दौरान उनका ये अंदाज देख अब फैंस काफी दुखी होते नजर आ रहे हैं।

इसे भी पढ़े   खालिस्तानी अमृतपाल के लिए पंजाब में प्रदर्शन,समर्थकों ने थाने पर किया कब्जा

आपको बता दें कि सोनाली फोगाट बिग बाॅस 14 में काफी चर्चा में रहीं थीं। बीबी हाउस में उनका कंटेस्टेंट के साथ काफी पंगे देखने के मिले थे। वहीं कई बार उन्हें सलमान खान से फटकार भी पड़ी। जब सोनाली फोगाट ने रुबीना दिलैक को धमकाया तो उस दौरान सलमान खान से भी उनकी बहुत तू.तूए मैं.मैं हुई। जिसके बाद सोनाली ने सलमान खान को काफी कुछ सुनाया और दोनों के बीच में जमकर झगड़ा हुआ।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *