प्रयागराज में डॉक्टर की कार से दर्दनाक हादसा: दो महिलाओं को रौंदा, एक की मौत
तेज रफ्तार में पलटी ब्रेजा; ड्राइवर गिरफ्तार

प्रयागराज (जनवार्ता) । प्रयागराज के करेली इलाके में मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे जा रही दो महिलाओं को रौंद दिया। हादसे में 50 वर्षीय विमला देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद कार सड़क पर पलट गई। चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने कुछ ही घंटों में उसे पकड़ लिया।
करेली एसीपी राजकुमार मीना ने बताया कि घटना के समय कार डॉ. जुबैर अहमद के ड्राइवर द्वारा चलाई जा रही थी। आरोपी ड्राइवर को ट्रेस कर हिरासत में ले लिया गया है। मृतका के परिवार से तहरीर लेकर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
मृतका विमला देवी करेली के पूरवा इलाके की रहने वाली थीं। पति की मृत्यु के बाद वह अपनी दो बेटियों के साथ रहती थीं और जीटीबी नगर में घरों में काम कर अपने परिवार का पालन-पोषण करती थीं। मंगलवार सुबह करीब 10 बजे वह रोज की तरह काम पर जा रही थीं, तभी यह हादसा हुआ।
जानकारी के मुताबिक, डॉ. जुबैर का ड्राइवर घर का सामान लेने के लिए नीचे उतरा था। उसने घर के बाहर खड़ी कार स्टार्ट करने के लिए चाबी लगाई, लेकिन गलती से एक्सीलेरेटर पर पैर रख दिया। ऑटोमैटिक कार अचानक तेज रफ्तार में आगे बढ़ी और सड़क किनारे जा रही दो महिलाओं को रौंदते हुए पलट गई। आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची करेली थाना पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, हादसे में शामिल ग्रैंड विटारा कार डॉक्टर जुबैर अहमद के नाम पर रजिस्टर्ड है। डॉक्टर जुबैर, जो काल्विन हॉस्पिटल में फिजिशियन हैं, ने बताया कि गाड़ी ऑटोमैटिक थी। उनका कहना है कि संभवतः ड्राइवर को कार का सिस्टम समझ नहीं आया और उसने स्टार्ट करते ही एक्सीलेरेटर दबा दिया, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ।

