उद्योग सखी”, वाराणसी में योजना काे लागू करने की तैयारी,कमान संभालेंगी महिलाएं

उद्योग सखी”, वाराणसी में योजना काे लागू करने की तैयारी,कमान संभालेंगी महिलाएं

Varanasi । राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की ओर से गठित महिला समूह अब बाजार व्यवस्था की भी कमान संभालेंगी। जिले में इसकी तैयारी शुरू हो गई है। कृषि व पशुपालन क्षेत्र को बढ़ावा देने व किसानों की आमदनी दूनी करने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में अब उत्पादक समूह का गठन होगा। इसी क्रम में एक उद्योग सखी भी चयनित की जाएगी। मिशन से जुड़ी महिलाएं ही इसका संचालन करेंगी।

rajeshswari

उद्योग सखी सबसे पहले अपने गांवों में खेती बाड़ी व पशुपालन से जुड़े लोगों का सर्वे करेंगी। इसके बाद उत्पादन की क्षमता का आकलन करेंगी। खेती से जुड़ी महिला अगर सब्जी की खेती कर रही हैं तो सबसे पहले उसके उपयोग के बाद बचत को सूचीबद्ध करेंगी। बाजार में बिक्री के लिए तैयार होनेे पर किसान को उत्पादक समूह से जोड़ा जाएगा। इसके बाद ब्लाक स्तर पर एक कृषि उत्पादन संगठन बनेगा। यह संगठन संपूर्ण ब्लाक के अलग -अलग उत्पादन करने वाले समूहों की लिस्टेड करेगा। कुछ इसी प्रकार पशुपालन उद्यम को भी बढ़ावा देने के लिए किया जाएगा। दूध, घी समेत अन्य उत्पादों को बाजार में अच्छी कीमत दिलाने के लिए इसका भी अलग संगठन होगा।

एफपीओ को कृषि विभाग का सपोर्ट मिलेगा। एफपीओ में शामिल समूहों को ट्रेनिंग आदि भी दी जाएगी ताकि अंतरराष्ट्रीय बाजार के मानक के तहत अपने उत्पादों को सहेज सकें। उत्पाद मानक पर खरे उतरेंगे तो निर्यात के लिए भी भेजा जाएगा।

कृषि उत्पाद संगठन देश व विदेश के बाजार का आकलन करेगा। इसके बाद गांव स्तर से गठित उत्पाद समूह के उत्पादों को एकत्रित करेगा। इसके बाद बाजार में बिक्री के लिए एक साथ भेजेगा। इससे किसानों को दूर दराज उत्पाद को भेजने पर खर्च कम करना होगा और आमदनी अधिक होगी। इस प्रक्रिया से अच्छी कीमत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

इसे भी पढ़े   Gorakhpur: गोरखपुर में पुलिस और रोडवेज कर्मचारियों के बीच हुई मारपीट

ब्लाक आराजीलाइन से इस मिशन की शुरूआत होगी। लगभग प्रत्येक ग्राम पंचायत में यहां समूह का गठन पहले से है। बताया जा रहा है कि जहां नहीं होगा वहां गठित किया जाएगा। इसके बाद समूह से ही एक उद्योग सखी का चयन किया जाएगा। यह अपने समूह से गांव में हो रहे कृषि उत्पादों का आकलन करेगी। रिपोर्ट राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यालय को सौंंपेगी।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *