उत्तर-प्रदेश सरकार ने भी प्रदेश में 60 वर्ष उम्र के पत्रकारों को पेंशन देने का फैसला किया

उत्तर-प्रदेश सरकार ने भी प्रदेश में 60 वर्ष उम्र के पत्रकारों को पेंशन देने का फैसला किया

 उत्‍तराखंड सरकार की तर्ज पर प्रदेश की योगी आद‍ित्‍यनाथ सरकार ने भी प्रदेश में 60 वर्ष या उससे अध‍िक उम्र के पत्रकारों को पेशन देने का फैसला क‍िया है।

बुधवार को यूपी सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई। विभाग के अपर निदेशक अंशुमान राम त्रिपाठी की ओर से 60 साल या इससे अधिक उम्र के पत्रकारों का विवरण एक सप्ताह के भीतर देने को कहा गया है।

बता दें कि पिछले महीने जुलाई में उत्तराखंड सरकार ने भी 60 साल से अधिक उम्र के पत्रकारों को पेंशन योजना के दायरे में लाने की घोषणा की थी। यूपी सरकार के इस फैसले की ट्विटर पर काफी सराहना हो रही है। 

बता दें क‍ि प‍िछले द‍िनों उत्‍तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली पत्रकार पेंशन राशि को 5000 रुपये से बढ़ाकर 8000 रुपये कर दिया था। ज‍िसके बाद अब योगी सरकार ने भी पत्रकारों को पेंशन देने का फैसला क‍िया है। 

इसे भी पढ़े   यूपी में योगी सरकार ने बड़ा प्रशासन फेरबदल किया,16 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *