बागपत : नाबालिग बहन पर जानलेवा हमला करने वाले को महिला पुलिस ने एनकाउंटर में किया लंगड़ा
बागपत (जनवार्ता) । बागपत महिला पुलिस ने बागपत में अपनी वीरता का परिचय देते हुए एक फरार बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। बड़ौत निवासी आरोपी आनिस पर अपनी नाबालिग बहन पर जानलेवा हमला करने का आरोप है और वह लंबे समय से फरार चल रहा था।
पुलिस को सूचना मिली थी कि आनिस किसी नई वारदात की फिराक में है। इस पर महिला मिशन शक्ति टीम ने घेराबंदी की। पीछा करने पर आरोपी ने पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। घायल अवस्था में आनिस को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
एसपी सूरज कुमार राय के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने मौके से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया। बताया जा रहा है कि यह बागपत में पहली बार है जब महिला पुलिस टीम ने अपराधी से सीधी मुठभेड़ की है। यह घटना महिला सशक्तिकरण और पुलिसिंग के नए दौर की मिसाल बन गई है।